ग्रीष्मावकाश कालीन ग्रह कार्य कक्षा नवम 2022 विषय हिंदी
कक्षा नवमी विषय हिंदी ग्रीष्मकालीन ग्रह कार्य रचनात्मक एवं प्रयोगात्मक कार्य 27/5 /2023 से 30/6/ 2023तक ++चार्ट पर बैलों के चित्र बनाकर हीरा और मोती के बीच के संवाद आकर्षक शैली में लिखें- अथवा एनिमेशन वीडियो बनाकर विषयाचार्य को पोस्ट करें 2/6/23 से10/6/23तक 1.कबीर जीवन परिचय रोचक वीडियो अथवा कबीर की साखियां शब्द का सस्वर पाठ की वीडियो बनाकर भेजें। 2.सच्चे समाज सुधारक थे कभी ना हिंदू थे न मुसलमान वे केवल इंसान। इस विषय पर एक प्रभावशाली भाषण तैयार करें , अथवा निबंध लिखें। 12/6/23-14/6/23 1.अपनी किसी यात्रा के खट्टे मीठे अनुभव शेयर करते हुए अपना एक यात्रा वृतांत लिखिए. अपने परिवार के के किसी बुजुर्ग का साक्षात्कार लें। यह साक्षात्कार वीडियो में भी हो सकता है और लिखित रूप में भी। वीडियो बनाने से पहले लिखित स्क्रिप्ट तैयार करके ही परफेक्ट वीडियो बनाएं। 216//6/23-23/6/23 पांच पोस्ट गार्ड लाये और निम्नलिखित विषयों पर लिखकर प्रेषित करें - सभी की फोटो कॉपी विषयाचार्य को जमा करें। 1.अपने क्षेत्र की स्वच्छता के संदर्भ में नगर पालिका को शिकायती पत्र ...