ग्रीष्मकालीन अवकाश का गृह कार्य विषय हिंदी कक्षा दशम सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा।

सत्र 2023

प्रिय छात्रों!
पाठ्यक्रम को संज्ञान में लेते हुए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें ।लिखकर एक कॉपी में संरक्षित करके रखें विद्यालय खुलने पर यह कॉपी जमा कराई जाएगी। लेख की स्पष्टता होना अनिवार्य है।

1. निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखें
*मोहल्ले की नालियों की ठीक से सफाई नहीं हो रही इसकी शिकायत करते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें।
*पेड़ पौधों के अनियंत्रित कटाव को रोकने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखें।
*विद्यालय में विज्ञान की अत्याधुनिक प्रयोगशाला बनवाने के लिए विद्यालय के प्रबंधक जी को पत्र लिखें।
**बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए अमर उजाला के संपादक को पत्र लिखें।
**कोरोना संकट की बीमारी को ध्यान में रखते हुए  स्वच्छता और सफाई के सुझाव तथा सावधानी के लिए सचेत करते हुएअपने मित्र को पत्र लिखें।

2.निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखें
*परोपकार सबसे बड़ा उपकार
*पुरुषार्थ और भाग्य
*मन के हारे हार है मन के जीते जीत।
*समय का महत्व
* विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व
*पुस्तकालय की उपयोगिता
*कोरोना बना प्रकृति के लिए वरदान (प्रदूषण की दृष्टि से निबंध लिखें)

3.पद परिचय में कौन-कौन से महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान देने योग्य हैं उसका एक चार्ट तैयार करें और याद करें।

4.क्रिया का अर्थ और क्रिया के प्रकार तथा सकर्मक क्रिया और अकर्मक क्रिया में अंतर लिखकर स्पष्ट करें उदाहरण सहित स्पष्ट करें।

5. कर्त ,कर्म वाच्य, और भाव वाच्य में उदाहरण सहित अंतर स्पष्ट करें।

6रचना की दृष्टि से वाक्य कितने प्रकार के होते हैं उनके भेद और उनके अंतर उदाहरण देकर स्पष्ट करें।

7. निम्नलिखित काव्य खंडों के प्रश्नों के उत्तर पाठ पढ़ कर लिखे।

१.गोपियां अपने मन की बात मन में ही क्यों रखना चाहती हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि कृष्ण ने मर्यादा का उल्लंघन किया है।
२.गोपियों ने योगिनी साधना को किसी देने की बात कही है उन्होंने योग को कड़वी ककड़ी क्यों कहा है।
३.कैसे सिद्ध करेंगे कि गोपियां कृष्ण से अनन्य प्रेम करती हैं कृष्ण के अलावा वह किसी दूसरे ईश्वर का आसरा नहीं रखती.
४.सिद्ध करिए गोपियां भोली भाली सरल और अनपढ़ होने के बावजूद भी तर्कशक्ति में निपुण हैं, को के माध्यम से उन्होंने किस प्रकार उद्धव को परास्त किया।
५.राम लक्ष्मण परशुराम संवाद के पूरे प्रसंग को अपने संवाद शैली में लिखिए अथवा उसका सारांश लिखिए।

६.कवि की आंखें फागुन की सुंदरता से हट क्यों नहीं रही है
 ७.कवि निराला उत्साह कविता के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते हैं उन्होंने इस कविता का नाम उत्साह क्यों रखा?

८कवि ने बादल को बरसने के स्थान पर गरजने के लिए क्यों कहा है?

९.नेताजी का चश्मा पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखिए तथा पान वाले और कैप्टन का चरित्र चित्रण भी लिखिए!

१०नागार्जुन के पाठ दंतुरित मुस्कान का अध्ययन करें और दिए हुए प्रश्नों के उत्तर पढ़कर लिखें_
*दंतुरित मुस्कान का क्या अर्थ है? कवि ने बालक की दंतुरित मुस्कान की तुलना किससे की है ?कवि बालक की ओर से आंखें क्यों फेर लेना चाहता है? कवि बालक की मां को धन्यवाद क्यों कहा है?
 फसल क्या है? फसल कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए

११.बाल गोविंद भगत का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में कीजिए उन्होंने अपने बेटे की मृत्यु पर किस प्रकार प्रतिक्रिया की यह भी स्पष्ट करें।


१२.लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर स्पष्ट करें लेखक ने सेकंड क्लास की टिकट क्यों ली थी? उसे ट्रेन में कौन मिला? उस व्यक्ति ने लेखक को देखकर मुंह क्यों फेर लिया? लखनऊ की कोन  सी चीज मशहूर है ?नवाब साहब ने अपनी  अकड़ दिखाने के लिए क्या किया ?
***""""*******
१३.माता का आंचल पाठ के आधार पर स्पष्ट करें कि आज के समय
और पुराने समय में बहुत बड़ा अंतर आ चुका है ,वह अंतर चाहे खेल के आधार पर हो ,रहन  सहन के आधार पर हो या संस्कारों के आधार पर हो।
१४ .रस अर्थ परिभाषा और अंग उनके नाम और उनके स्थाई भाव का चार्ट बनाएं लिखकर याद करें


 विशेष

जिन प्रश्नों के उत्तर ढूंढने में कठिनाई आए तो एसवीएम सरला बीएच ब्लॉगर पर जाकर उत्तर ढूंढ सकते हैं पढ़ सकते हैं पुस्तकों की सहायता ले सकते हैंदेखकर और पढ़कर लिखना है समय-समय पर शिक्षक भी उपलब्ध रहेंगे और कोई कठिनाई है तो विषय आचार्य जी से बात भी कर सकते हैं। बोर्ड क्लास के भैया ओं को बेहतर परिणाम को ध्यान में रखकर ही तैयारी करनी।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान