ग्रीष्म अवकाश कालीन गृह कार्य विषय हिंदी कक्षा 8 सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा
प्रिय विद्यार्थियों !
ग्रीष्मकालीन गृह कार्य आपको एक नवीन पुस्तिका पर करना है। लेख की स्वच्छता और सुंदरता अनिवार्य है ।कार्य पूरा करने के बाद उस उत्तर पुस्तिका को संरक्षित करके रखें ।विद्यालय खुलने पर वह पुस्तिका आपसे जमा कराई जाएगी। जिसके अंक भी होंगे। गृह कार्य पूर्ण करने के लिए आप अपनी किताबों से अपने माता-पिता से तथा सरला ब्लॉग से मदद ले सकते हैं आवश्यकता पड़ने पर विषय आचार्य से बात कर सकते है
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सुलेख में लिखें
१ ध्वनि और दीवानों की हस्ती कविता का अर्थ शब्दार्थ लिखकर याद करें कविता कंथस्थ करे।
2. बस की यात्रा लाख की चूड़ियां चिट्ठियों की अनूठी दुनिया पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखें।
3भारत की खोज प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम पाठ पढ़ कर पाठ के अंदर से 10,10 लघु उत्तरीय प्रश्नों का निर्माण करें
4.निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखें
*मेरा प्रिय विद्यालय या आदर्श विद्यार्थी के गुण
*विज्ञान वरदान या अभिशाप आधुनिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निबंध लिखें।
*परहित सरिस धर्म नहिं भाई अथवा परोपकार पर निबंध लिखें।
*मेरे जीवन का लक्ष्य या यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो क्या करता पर निबंध लिखें
*मेरे प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध लिखें
5.निम्नलिखित विषयों के पत्र लिखें
*मलेरिया उपचार और दवा वितरण हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें
*अपने आसपास के उजड़े हुए पार्कों की मरम्मत कराने हेतु नगर पालिका को पत्र लिखें
*अपनी कॉलोनी की सड़क मरम्मत कराने हेतु नगर पालिका को पत्र
लिखें
*आपकी कॉलोनी में हो रही चोरियों के संज्ञान हेतु थाना प्रभारी को पत्र लिखें
6.भाषा किसे कहते हैं कितने प्रकार की होती है भाषा और बोली में अंतर क्या होता है लिपि किसे कहते हैं हमारी राष्ट्रभाषा और राजभाषा कौन सी है राष्ट्रभाषा और राजभाषा में क्या अंतर है स्पष्ट कीजिए।
7वर्णमाला किसे कहते हैं हमारी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं उसे कितने भागों में बांटा गया है और उनका उच्चारण स्थान कौन-कौन सा है स्पष्ट करें
8समास किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट करें
अलंकार किसे कहते हैं आपके पाठ्यक्रम में समाहित अलंकार अनुप्रास उपमा रूपक यमक श्लेष उत्प्रेक्षा की परिभाषा लिखें और पहचान लिखें।
विशेष
समस्त प्रश्नों के उत्तर हेतु विद्यालय की ब्लॉग और वेबसाइट सरला बीएच एसवीएम पर जाकर पढ़कर प्रश्नों को हल कर सकते हैं।
ग्रीष्मकालीन गृह कार्य आपको एक नवीन पुस्तिका पर करना है। लेख की स्वच्छता और सुंदरता अनिवार्य है ।कार्य पूरा करने के बाद उस उत्तर पुस्तिका को संरक्षित करके रखें ।विद्यालय खुलने पर वह पुस्तिका आपसे जमा कराई जाएगी। जिसके अंक भी होंगे। गृह कार्य पूर्ण करने के लिए आप अपनी किताबों से अपने माता-पिता से तथा सरला ब्लॉग से मदद ले सकते हैं आवश्यकता पड़ने पर विषय आचार्य से बात कर सकते है
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सुलेख में लिखें
१ ध्वनि और दीवानों की हस्ती कविता का अर्थ शब्दार्थ लिखकर याद करें कविता कंथस्थ करे।
2. बस की यात्रा लाख की चूड़ियां चिट्ठियों की अनूठी दुनिया पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखें।
3भारत की खोज प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम पाठ पढ़ कर पाठ के अंदर से 10,10 लघु उत्तरीय प्रश्नों का निर्माण करें
4.निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखें
*मेरा प्रिय विद्यालय या आदर्श विद्यार्थी के गुण
*विज्ञान वरदान या अभिशाप आधुनिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निबंध लिखें।
*परहित सरिस धर्म नहिं भाई अथवा परोपकार पर निबंध लिखें।
*मेरे जीवन का लक्ष्य या यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो क्या करता पर निबंध लिखें
*मेरे प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध लिखें
5.निम्नलिखित विषयों के पत्र लिखें
*मलेरिया उपचार और दवा वितरण हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें
*अपने आसपास के उजड़े हुए पार्कों की मरम्मत कराने हेतु नगर पालिका को पत्र लिखें
*अपनी कॉलोनी की सड़क मरम्मत कराने हेतु नगर पालिका को पत्र
लिखें
*आपकी कॉलोनी में हो रही चोरियों के संज्ञान हेतु थाना प्रभारी को पत्र लिखें
6.भाषा किसे कहते हैं कितने प्रकार की होती है भाषा और बोली में अंतर क्या होता है लिपि किसे कहते हैं हमारी राष्ट्रभाषा और राजभाषा कौन सी है राष्ट्रभाषा और राजभाषा में क्या अंतर है स्पष्ट कीजिए।
7वर्णमाला किसे कहते हैं हमारी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं उसे कितने भागों में बांटा गया है और उनका उच्चारण स्थान कौन-कौन सा है स्पष्ट करें
8समास किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट करें
अलंकार किसे कहते हैं आपके पाठ्यक्रम में समाहित अलंकार अनुप्रास उपमा रूपक यमक श्लेष उत्प्रेक्षा की परिभाषा लिखें और पहचान लिखें।
विशेष
समस्त प्रश्नों के उत्तर हेतु विद्यालय की ब्लॉग और वेबसाइट सरला बीएच एसवीएम पर जाकर पढ़कर प्रश्नों को हल कर सकते हैं।
Mam work separate note book mein karna hai ya holiday homework mein
ReplyDeleteOk mam
ReplyDelete