7thग्रीष्मकालीन गृह कार्य विषय हिंदी क्लास सप्तम सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा
ग्रीष्म कालीन गृह कार्य -2023
कक्षा सप्तम -
विषय- हिंदी
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
1.पाठ्यक्रम की दो कविताएं लिखकर याद करें उनके शब्दार्थ याद करें।औरकविता गाकर उनकी दो मिनट की वीडियो बनाकर ग्रुप पर पोस्ट करें।
2.दादी मां हिमालय की बेटियां मिठाईवाला पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखें।
3.निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखें
कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए सावधानी बचाव और स्वच्छता की जानकारी देते हुए अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखें।
4..अपनी. नानी ,दादी या मौसी को या बुआ ,को पत्र लिखें और खेद व्यक्त करें कि इस बार आप गर्मियों की छुट्टियों में उनके पास घूमने नहीं आ पाएंगे, क्यों कि आप नैनीताल में घूमने जा रहे हैं।
5.अपने आस पड़ोस के पार्कों की देखभाल के लिए वन विभाग अधिकारी को पत्र लिखें।
6.निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखें-
*विज्ञान वरदान है या अभिशाप है । वर्तमान यूक्रेन युद्ध स्थितियों को ध्यान में रखते हुए निबंध लिखें।
**मेरे जीवन का लक्ष्य और आदर्श विद्यार्थी पर निबंध लिखें
7.बाल महाभारत के 1 से लेकर 8 तक के पाठों का अध्ययन करके चित्र कथा डायरी बनायें और छोटे छोटे डायलॉग्स भी बनायें। जैसे कामिक्स में होते हैं।
8.भाषा और लिपि में क्या अंतर है बोली और भाषा में क्या अंतर है भाषा कितने प्रकार की होती है हमारी राष्ट्रभाषा रो राज्य भाषा कौन सी है इन सब के उत्तर लिखें।
9.*समास किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट करें।
10..उपसर्ग और प्रत्यय की परिभाषा और अंतर स्पष्ट करते हुए 10-
10 उपसर्ग और प्रत्यय युक्त शब्द लिखें।.
9. निम्नलिखित उपसर्ग और प्रत्यय को शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण करें
जैसे निर+अभिमान=निरभिमा न
अप
उप
अव
अवि
दूर
सु
कु
स
सद
जैसे, सांप +एरा=सपेरा
ईया
ऐत
आलू
आ कू
अक्कड़
ओरा
एल
पन
आपा
आई
आनी
आइन
जैसे निर+अभिमान=निरभिमा न
अप
उप
अव
अवि
दूर
सु
कु
स
सद
जैसे, सांप +एरा=सपेरा
ईया
ऐत
आलू
आ कू
अक्कड़
ओरा
एल
पन
आपा
आई
आनी
आइन
Comments
Post a Comment