Posts

वैलेंटाइन डे ही क्यों?हर दिन मेरा प्रेम पर्व है।

Image
 खास दिवस के लिए कभी मोहताज नहीं,  करूं प्यार की बात  छुपा कोई राज नहीं।  है अनोखा प्यार का रूप स्वरूप,  चिर निराकार, ब्रह्म अनूप  अभिव्यक्ति का नहीं, अनुभूति का नाम है प्यार , अव्यक्त ईश्वरीय साक्षात्कार का एहसास है प्यार । आवश्यकता ही नहीं, जिसे किसी उद्दीपन की , एकांत प्रेमी की योग साधना है प्यार।  त्रिकुटी में नहीं लगाना  पड़ता है ध्यान,  जीवन की हर क्रिया में है विद्यमान।  योग हो, वियोग में हो  ,या हो संयोग , जीवन की औषधि, जीवन का रोग , मुक्ति में भुक्ति , त्याग में प्राप्ति, का नाम है ,प्यार।  हार में जीत का, जीत में हार का, नाम है प्यार । ढाई अक्षर सरल सा, नीलकंठ के गरल सा,  विष में अमृत सा ,ईश्वर का उपहार है, प्यार । आंसुओं की प्रलय सा, सांसो में विलय सा,  वाणी की वीणा सा, ध्रुपद  और धमार   है ,प्यार।  प्राणों के गंधमागध में प्रसरित ,त्रिविध बयार है, प्यार । हरि की अद्भुत लीला  सा ,अपरंपार है ,प्यार । मैं प्रेमी  हूं ,मुझे गर्व है ,हर दिन मेरा प्रेम पर्व है। पश्चिम के पुजारी तो मा...

उनका और हमारा शौक़

Image
      भावनाओं से खेलने का , वो शौक़ पै शौक़ फरमाते हैं,  हम आहत भावनाओं से ,दर्द में भी मुस्कुराते हैं। और वे शौक़ पै शौक़ फरमाते हैं।  नजरें तो  उन्हीं की  नीची होनी थी, उनकी करतूतों से,  खेलने का शौक है ना,उन को सब के  जीवन से।  उनकी करनी पर ,ना जाने क्यों हम ही सिर झुकाते हैं। और वे, शौक़ पै शौक़ फरमाते हैं। दर्द के गहरे कुएं से निकली, हमारी आंहों पे,  खिंच जाती है मुस्कान ,उनके होठों पे,  और हम उनकी ही, मुस्कान के लिए ही कराहते हैं ,। और वह, शौक़ पे शौक़  फरमाते हैं,।  शौक़ हमको भी है, उनके खिलखिलाने का,  तभी तो हर गम को, अपनेपन से अपनाते हैं।  और वह, शौक़ पे शौक़  फरमाते हैं । चाहत में आजमाते हैं, सभी वफा को,  और हम, बेवफाई को ही, आजमाते हैं , और वह ,शौक़ पे शौक़ फरमाते हैं। कृति- सरला भारद्वाज

डायरी के पन्ने

Image
     डायरी के पन्ने पलटते ही,  अविस्मृत अंक पर नजर पड़ते ही  पढ़ तुम्हारी कूट भाषा , मन में जग जाती थी आशा । अक्षरों को जोड़कर मन इतराता  था , बिना पंख के उड़ता था इठलाया था।  अब न जाने इस नजर को क्या हुआ ? क्यों छाया रहे हर तरफ धुंधला धुआं?  डायरी के पन्ने पलटते ही ,  बिखरे वर्णों को देखकर,  बीती बातों को सोच कर , क्यों फैल जाती हैं पुतलियां?  ना डायरी बदली ना पन्ने ना मैं,  और  ना मेरा मन , फिर भी अर्थ कैसे बदल गए ,इन शब्दों के?  बदल कैसे गया हमारा नजरिया ? जब कि तुम अब  भी मेरे  हो सांवरिया।  कृति -सरला भारद्वाज 29-12-20  

तुम मेरे -------

Image
      नहीं तुम मेरे प्रीतम नहीं हो सकते।  भावनाओं से शून्य तुम उर के निकट नहीं हो सकते।  नहीं तुम मेरे प्रियतम नहीं हो सकते ! मेरी कल्पनाओं का कुमार था इस तरह' फूलों में शूलों में,  सफलताओं और  भूलों में , कभी भी न घबराता था ,और ना ही  इतराता था। बस अलमस्त योगी की तरह, सबको राह दिखाता था।  निष्कपट मुस्काता था, आगे बढ़ते जाता था।  धोखा देना उसकी फितरत न थी । कली कली पर मडराना उसकी आदत न थी।  शौक उसका था  निराला,प्यारा सा वह,भरोसे वाला ।  एक ही कुमुदिनी में बंधकर ,निज सर्वस्व समर्पित कर । किसी को अपना बनाने की, भावनाओं को समझने की,  इंसान को परखने की, तुम में तो वह क्षमता कहां ? घर उजाड़ कर दूसरों का, अपना बसाते हो जहां । रंग बदलने की आदत, जो तुम नहीं खो सकते।  फिर भला कैसे तुम मेरे प्रीतम  कैसे हो सकते ? नहीं तुम मेरे प्रियतम नहीं हो सकते !  कृति -सरला भारद्वाज

क्रिया कलाप ब्लाग

Image
  29//12/20  कक्षा दशम  1. कक्षा क्रिया कलाप- प्रथम  व्याकरण -वाक्य-  छात्र नाम -कार्तिक 1. छात्र नाम- आकाश।  2.2.Kartik  goyal  २/१०/२१ 8,9,10,के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि इस माह का विशेष आकर्षण हिंदी   प्रतिदर्श (माडल ) प्रतियोगिता है । अतः निर्धारित तिथि से पूर्व ही माडल बनाकर अभिव्यक्त करें (प्रिजैंटैशन दे) माडल निर्माण का फाइनल टच हिंदी कक्षा में ही करें ताकि मैं आपकी वीडियो बना सकूं। हर विषय विंदु माडल ग्रुप में बनाना है। अपने अपने ग्रुप बनाने‌ हेतु विषयाचार्य जी से सहयोग लें। ये वीडियो माडल निर्माण और प्रिजैंटैशन दोनों की होंगी जो यू ट्यूब और एफ बी पर आप जीवन भर देख सकेंगे। अतः जोरदार तैयारी करें। कक्षाओं के माडल विषय👇 8- वर्णमाला। शब्द विचार। समास। वचन, लिंग, पुरुष,निपात। भाषा लिपि, व्याकरण। 9- वाक्य भेद अर्थ के आधार पर। समास अलंकार। संवाद विज्ञापन उपसर्ग प्रत्यय 10-  रस  वाक्य रचना के आधार पर वाच्य पद परिचय साभार 🙏 हिंदी विभाग। क्रिया कलाप सह संयोजिका सरला भारद्वाज

दिल की पतंग उड़ने दो ना।

Image
     दिल की पतंग डोर तेरे हाथों,ढीलीकर उड़ने दो ना। जादूई हाथों से छूकर, रंगीं सपने बुनने दो‌  ना।  सपनों ही सपनों में उड़कर, कुछ अठखेली करने दो ना।  कर स्वीकार हृदय को मेरे ,मर कर भी जीने दो ना। मन में घुटतीं कुछ बातों को ,ओठों पर आने दो ना। मदमाते प्याले ओठों के, अब थोड़ा पीने दो ना। जख्म छिपा रखें जो हमने ,उनको भी सिलने दो ना। सुनसां पगडंडी का रस्ता, उपवन से जुड़ने दो ना।  उपवन की कोमल कलियों पर ओस विंदु पड़ने दो ना।  कुम्हलाई कोपलों को फिर से , वर्षा कर खिलने दो ना । रोम रोम पर गुंजित होकर, रस बसंत घुलने दो ना।  कृति -सरला भारद्वाज ४-५-१२  

ये 👀 आंखें

Image
    चिर  विरहन  ये  आंखें। अटपटी ये आंखें।  ये आंखें । थी ये कितनी चंचल ,अल्हड़, मस्तानी। थोड़ी इनमें शैतानी थी, थोड़ी इनमें नादानी। थोड़ी सी हठीली, और थोड़ी सी शर्मीली।  थोड़ी सी भोली और थोड़ी सी गर्वीली। पर इन्हे अब क्या हुआ स्तब्ध हैं? क्या किसी के जुर्म पर ये क्रुद्ध हैं?  नहीं ये लालिमा क्रोध की नहीं ,कई रातों से यह सोई नहीं।  इकटक इक छलिया का पंथ निहारतीं ।  पथरीली ये आंखें-------------  ना जाने कब इस गलियारे से,प्रियतम गुजरेगा दबे पांव, शायद मुड़ कर वो देखेगा, ना झलक सही,निरखेंगी छांव। बस इसी आस में ये विरहन, पलकों को नहीं झपकतीं हैं।   अपलक ये आंखें------  जल गई सब हस्ती, दूर हो गई मस्ती,  खत्म हुई नादानी ,दूर हुई शैतानी।  बढ़ गई है हठ। टूटे शीशे के टुकड़ों में जुल्मी की छवि परखने को,  भ्रमित भी हैं, हर टुकड़े में अलग छवि है । इन छवियों में ,उसका अपना कौन है ? किससे पूछें ?टूटा शीशा मौन है ? खुद से अनजान, बाढ़ से परेशान।   सूजीं सीं ,ये  आंखें ---------- चिर विरही  ये आंखें।। कृति...