क्रिया कलाप ब्लाग

  29//12/20

 कक्षा दशम 

1. कक्षा क्रिया कलाप- प्रथम 

व्याकरण -वाक्य- 

छात्र नाम -कार्तिक




1. छात्र नाम- आकाश।


 2.2.Kartik  goyal 



२/१०/२१


8,9,10,के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि इस माह का विशेष आकर्षण हिंदी   प्रतिदर्श (माडल ) प्रतियोगिता है । अतः निर्धारित तिथि से पूर्व ही माडल बनाकर अभिव्यक्त करें (प्रिजैंटैशन दे) माडल निर्माण का फाइनल टच हिंदी कक्षा में ही करें ताकि मैं आपकी वीडियो बना सकूं।

हर विषय विंदु माडल ग्रुप में बनाना है। अपने अपने ग्रुप बनाने‌ हेतु विषयाचार्य जी से सहयोग लें।

ये वीडियो माडल निर्माण और प्रिजैंटैशन दोनों की होंगी जो यू ट्यूब और एफ बी पर आप जीवन भर देख सकेंगे।

अतः जोरदार तैयारी करें।


कक्षाओं के माडल विषय👇


8-

वर्णमाला।

शब्द विचार।

समास।

वचन, लिंग, पुरुष,निपात।

भाषा लिपि, व्याकरण।


9- वाक्य भेद अर्थ के आधार पर।

समास

अलंकार।

संवाद

विज्ञापन

उपसर्ग

प्रत्यय

10-

 रस 

वाक्य रचना के आधार पर

वाच्य

पद परिचय


साभार 🙏

हिंदी विभाग।


क्रिया कलाप सह संयोजिका

सरला भारद्वाज

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान