क्रियाकलाप
सस्वर काव्य पाठ क्रियाकलाप समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर द्वारा कक्षा षष्ठ सप्तम और अष्टम की ऑनलाइन काव्य पाठ क्रिया कलाप का आयोजन हो रहा है। आप कक्षा की पठित कविताओं का शीघ्र अभ्यास प्रारंभ कर दें। समस्त विद्यार्थी अपनी अपनी अपनी-कक्षा की पठित कविताओं की पूर्ण रूप से तैयारी करके अपने अपने काव्य पाठ की वीडियो बना कर ग्रुप पर प्रेषित कर दें ।कविता पाठ में स्वर शब्द उच्चारण तथा छंदशैली का विशेष ध्यान रखें ।क्योंकि कुछ छंदों के पढ़ने एक विशेष शैली होती है यह जानने के लिए आप सरस्वती विद्या मंदिर की ब्लॉगर आईडी हिंदी की भी सहायता ले सकते हैं ।कविता का आयोजन दिनांक 30जून तक होगा । आयोजन ऑनलाइन किया जाना है ।काव्य पाठ से पहले अपना नाम अपनी कक्षा और अपने विद्यालय का नामअवश्य बताएं। कविता कंठस्थ होना परम आवश्यक है। विशेष काव्य पाठ हेतु कविता की लय यती गति स्वर भाव भंगिमा और कविता कंठस्थ होना यह मुख्य बिंदु हैं जिनके आधार पर उत्तम काव्य पाठ करने वाले छ...