संस्कृत 6th वार्षिक विषय वस्तु पाठ्यक्रम
प्रथम पाठ अकारांत पुल्लिंग जिन पुल्लिंग शब्दों के अंत में अ की ध्वनि निकलती है वह अकारांत पुल्लिंग कहलाते हैं।नीचे दी गई वीडियो को देखकर आसानी से पाठ को समझा जा सकता है। अभ्यास कार्य प्रथम पाठ द्वितीय पाठ आकारांत स्त्रीलिंग स्त्री जाति का बोध कराने वाले ऐसे शब्द जिनके अंत आ ध्वनि से होता है ,अकारांत स्त्रीलिंग कहलाती है। तृतीय पाठ -अकारांत नपुंसकलिंग बकस्य प्रतिकार पाठ: विमान यानं इस प्रश्न के उत्तर में आपको पूरी कविता गाकर पढ़नी है, याद करनी है ,शब्दों का सही उच्चारण सीखना है ,कॉपी पर लिखनी है। प्रश्न 5.- पर्याय पदानि योजयत उत्तर- विमले- निर्मले गगने -आकाशे सूर्य : -दिवाकर : चंद्र : -निशाकर: अम्बुद : _जलद: संधि संधि का अर्थ दो ध्वनियों को आपस में मिलाने से, जो ध्वनि में परिवर्तन उत्पन्न होता है ,उसे संधि कहते हैं। संधि तीन प्रकार की होती हैं ...