हिंदी कक्षा परीक्षण काव्य खंड
1. पठित काव्यांशों को पढ़कर सटीक उत्तर लिखिए । सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। काव्यांश के प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के हैं। तीनों काव्यांश के प्रश्न हल करें। (क)बार-बार गर्जन वर्षण है मूसलधार, हृदय थाम लेता संसार, सुन-सुन घोर वज्र-हुंकार। अशनि-पात से शायित उन्नत शत-शत वीर, क्षत-विक्षत हत अचल-शरीर, गगन-स्पर्शी स्पर्धा-धीर। हँसते हैं छोटे पौधे लघुभार— शस्य अपार, हिल-हिल, खिल-खिल हाथ हिलाते, तुझे बुलाते, विप्लव-रव से छोटे ही हैं शोभा पाते। (15अंक) 1 .कवि और कविता का परिचय देते हुए कविता के मूल भाव पर प्रकाश डालिए। 2.उक्त पद्यांश के आधार पर कवि हृदय की विशेषता बताएं। 3.सिद्ध कीजिए कि बादल क्रांति के प्रतीक हैं। 4.कविता में छोटे पौधे किसके प्रतीक हैं और क्यों? 5.गगन स्पर्शी स्पर्धा किसे कहा गया है?इसका निहितार्थ लिखिए। ( ख).मैं साँसों के दो तार लिए फिरता हूँ! मैं स्नेह-सुरा का पान किया करता हूँ, मैं कभी न जग का ध्यान किया करता हूँ, जग पूछ रहा उनको, जो जग की गाते, मैं अपने मन का गान किया करता हूँ! 1 .कवि और कविता का परिचय देते हुए कवि की व्यथा का कारण बताईए। 2..कवि ने स्नेह सुरा किसे कहा है ?व...