सुंदरकांड प्रश्न मंच, हनुमान जयंती
6अप्रेल 2023 हनुमान जयंती *सुंदरकांड प्रश्नोत्तरी, 1*तुलसीदास ने सुंदरकांड के मंगलाचरण में प्रथम श्लोक में वंदना की है 1.शिव की 2.राम की 3.हनुमान जी की4-गुरु जी की। 2*तुलसीदास ने ज्ञानियों में अग्रणी बताया है - 1.शिव को 2.स्वयं को 3.हनुमान को4-श्री राम को। 3*किसके वचन सुनकर हनुमानजी का आत्मविश्वास और हर्ष बढ़ गया- 1.श्रीराम के 2.जामवंत के 3.सुग्रीव के4. अंगद के 4*सिंधु तीर का अर्थ है- 1-बाण2- किनारा 3. समुद्र तट4.राम का बाण 5*भूधर का अर्थ है- 1. पर्वत 2.धरती को धारण करने वाला 3.राजा4. भूमि 6*हनुमानज की थकान मिटाने के लिए सागर के बीच उपस्थित हुआ - 1.सुमेरु2.महेन्द्र 3.मैनाक 4.कैलाश 7*हनुमान जी ने किससे कहा राम काज कीने बिना मोहि कहां विश्राम - 1.सुरसा से 2.लंकिनी से 3.मैनाक से4.विभीषण से 8*सुरसा थी राक्षसी - 1.साध्वी 2.सर्पों की माता 3.सूर्य देव की माता 4-सती माता9 9*यह बात किसने किससे कहीं -"अहा आज देवताओं ने मेरे पेट प्रबंध के लिए भरपूर आहार दिया है "_ 1.लंकिनी ने 2.सुरसा ने 3.संपाती न...