आपरेशन सिंदूर

 


नाहर हर भारत का बच्चा,

खा जाएगा तुझे पकड़ के कच्चा,

सुन ले पाकिस्तान,

आंख उठाई भारत पर जो ,

घर में घुसकर मारेंगे ,मिट जाएगा नामों निशान।

बहुत गा लिया शांति का गीत,

जाग उठी अब जंग की प्रीत,

धर्म पूछकर तुमने मारा,

ले दहशतगर्दी का सहारा,

मांगों का सिंदूर उजारा,

अगला वार भी देख हमारा,

थर्रा उठा नापाक तुम्हारा,

पानी रोकें या हम छोड़े ,

दाग के गोले , तुमको फोड़े,

हाय हाय चिल्लाओगे,पर निकलेंगे ना प्रान,

आंख उठाई भारत पर जो,

घर में घुसकर मारेंगे ,मिट जाएगा नामों निशान,

सरला भारद्वाज (पथिक)

7/5/2025

7:25pm

Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

विज्ञापन लेखन