भारत के वीर , आपरेशन सिंदूर

 बजा दीनों डंका,

जलाय दीनीं लंका,

भारत के वीर सपूत

बड़े ही रणबंका,

भारत के वीर सपूत

 बड़े रण बंका,

नर के इंद्र ने नदी सुखाई,

सिंधु नदी संधी ठुकराई,

बनि बिजली व्योमिका गहराई,

कर्नल कुरैषी ने योजना बनाई,

आतंकिस्तानी  धरती थर्राई ,

आपरेशन सिंदूर दुहाई,

जबाब दीनों ढंग का ,

रही ना कोई शंका,

भारत के वीर सपूत बड़े ही रण बंका।


सरला भारद्वाज 

8:15pm

Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

विज्ञापन लेखन