राधे राधे का गणित -लाभ और व्यवहार
राधे राधे!
राधे राधे शब्द की महिमा निराली है। ब्रह्म वैवर्त पुराण खण्ड चार के अनुसार -रा के उच्चारण मात्र से कृष्ण हृष्ट-पुष्ट होते हैं (प्रसन्न होतें हैं) और धा के उच्चारण मात्र से भक्त के पीछे दौड़े चले आते हैं। राधे में ही कृष्ण समाहित हैं।एक राधे के उच्चारण मात्र से दोनों का स्मरण हो जाता है।राधे का अर्थ है मुक्ति प्रदायिनी।बृज में एक उक्ति है--"राधे कहो राधे कहावो, दोनों को फल आप ही पावो "! राधे राधे कहने से राग द्वेष,छल कपट ,का कूड़ा मन से निकल जाता हैं। मुक्त होता है प्राणी विकारों से।
अभिवादन का व्यवहार पक्ष -
अभिवादन में हमने राधे राधे कहा फिर सामने वाले ने स्वीकारोक्ति में राधे राधे कहा पुनः हमने स्वीकारोक्ति की, इस प्रकार तीनों भुवनों की एक एक माला पूर्ण हुई।यदि सामने वाला पवित्र मन से स्वीकारोक्ति नहीं करता , ईर्ष्या या दंभ से भर स्वीकारोक्ति कहे, तब भी लाभ प्रथम व्यक्ति को ही जायेगा। अतः ऐसी स्थिति में ऐसे अवगुणी ं व्यक्ति के पास ठहरिए नहीं बल्कि मन ही मन पुनः राधे स्मरण कर आगे बढ़ जाना चाहिए।राधे नाम की सकारात्मक ऊर्जा की सुरसरि निरंतर बहती रहे,रुके नहीं । व्यावहारिक नियम है -नदी का पानी रुकता है! रुकता है तो सड़ता है। अतः ऐसे तुक्ष विचार या लोगों को मन में स्थान न दें। विरक्त भाव से आगे बढ़ जायें । माना कि चंदन पर सर्प रहने पर भी वह विषैला नहीं होता शीतलता और सुगंध नहीं तजता फिर भी संगति का व्यवहार पक्ष सिखाता है कि स्वाति नक्षत्र में आकाश से गिरने वाली विशुद्ध बूंद संगति के अनुसार सीप में मोती,सांप में विष,केले में कपूर और पपीहे की क्षुधा शांति, का मार्ग प्रशस्त करती है।जैसी संगति वैसा परिणाम।सब के अपने अपने स्वभाव और संस्कार होते हैं ,जिन्हें बदलना काजल से कालिमा मिटाने जैसा प्रयास है। उसे धवल बनाने के चक्कर में अपने हाथ काले करना बुद्धिमत्ता नहीं। कुटिल लोगों के साथ मित्रता और शत्रुता दोनों ही अहितकर है।
कुत्ता पालतू हो या आवारा,वो काटे या चाटे दोनों ही स्थितियों में रेबीज लगेगा। अतः बुद्धिमान कुत्ते को घर में प्रवेश की अनुमति नहीं देते बल्कि तटस्थता के भाव से उसके प्रति मानव धर्म निभाते हैं।वो भी एक जीव है उसकी भी अपनी नियति और नीयत है।यही नियम ऐसी वृत्ति के लोगों के प्रति लागू होता है।अपने चारों ओर सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा का ऐसा घेरा बनाएं कि कुटिल विचार और कुटिल लोग आपके जीवन में प्रवेश न कर सके।
राधे राधे।
Comments
Post a Comment