पहेली कविता, उत्तर खोजें


 बहुत कुछ कह कर भी मौन हूं ,

 पहचाना मुझे  , मैं कौन हूं  ?

मेरे  किस पर्यायवाची से   राम को भी जाना जाता है?

 मुझसे जन्मी है लक्ष्मी ,  किन नामों से जाना जाता है?

 मेरे नाम से लक्ष्मी का नाम तो बताओ?

 किस देश का गौरवान्वित प्रतीक  हूं मैं,

 जरा यह भी तो बतलाओ ?

देश के गौरवान्वित प्रतीकों में क्यों है मेरा स्थान?

 मेरे किस गुण से दिया गया है  ये मान?

 जानो बूझो  समझो और और बतलाओ!

 भारत के सपूत हो तुम,

 आचरण से दिखलाओ!

 जल में  "ज "जोड़कर मेरे नाम के पर्याय बनाओ।

 शब्दो की तिकड़म  से ज्ञानी बन जाओ।

राजीव और इंदीवर का शाब्दिक अर्थ भी बतलाओ,

सभी उत्तर खोजकर, पहेली विजेता बन जाओ।

सरला भारद्वाज

22/12/2022

10:30am

नोट -सभी प्रश्नो के उत्तर तलाशें, क्यों कि हर पंक्ति में पहेली है 

Comments

  1. Replies
    1. हर पंक्ति में पहेली है, प्रश्न है , खोजें

      Delete
  2. Parth :10 A उत्तर :- कमल

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान