पहेली कविता, उत्तर खोजें
बहुत कुछ कह कर भी मौन हूं ,
पहचाना मुझे , मैं कौन हूं ?
मेरे किस पर्यायवाची से राम को भी जाना जाता है?
मुझसे जन्मी है लक्ष्मी , किन नामों से जाना जाता है?
मेरे नाम से लक्ष्मी का नाम तो बताओ?
किस देश का गौरवान्वित प्रतीक हूं मैं,
जरा यह भी तो बतलाओ ?
देश के गौरवान्वित प्रतीकों में क्यों है मेरा स्थान?
मेरे किस गुण से दिया गया है ये मान?
जानो बूझो समझो और और बतलाओ!
भारत के सपूत हो तुम,
आचरण से दिखलाओ!
जल में "ज "जोड़कर मेरे नाम के पर्याय बनाओ।
शब्दो की तिकड़म से ज्ञानी बन जाओ।
राजीव और इंदीवर का शाब्दिक अर्थ भी बतलाओ,
सभी उत्तर खोजकर, पहेली विजेता बन जाओ।
सरला भारद्वाज
22/12/2022
10:30am
नोट -सभी प्रश्नो के उत्तर तलाशें, क्यों कि हर पंक्ति में पहेली है
कमल
ReplyDeleteहर पंक्ति में पहेली है, प्रश्न है , खोजें
DeleteParth :10 A उत्तर :- कमल
ReplyDeleteकमल
ReplyDelete