स्ववृत लेखन


ये svmके कुछ आदर्श विद्यार्थियों के लिखे स्ववृत 


 

स्ववृत्त लेखन से अभिप्राय अपने विवरण से है। यह एक बना बनाया प्रारूप होता है जिसे विज्ञापन के प्रत्युत्तर में आवेदन पत्र के साथ भेजा जाता है।

नौकरी के संदर्भ में स्ववृत्त की तुलना एक उम्मीदवार के दूत या प्रतिनिधि से की जाती है।

अभिप्राय है कि स्ववृत्त का प्रारूप उसे प्रभावशाली बनाता है।


एक अच्छा स्ववृत्त नियुक्तिकर्ता के मन में उम्मीदवार के प्रति अच्छी और सकारात्मक धारणा उत्पन्न करता है। नौकरी में सफलता के लिए योग्यता और व्यक्ति के साथ-साथ स्ववृत्त निर्माण की कला में निपुणता भी आवश्यक है। स्ववृत्त में किसी विशेष प्रयोजन को ध्यान में रखकर सिलसिलेवार ढंग से सूचनाएं संकलित की जाती है।


स्ववृत्त में दो पक्ष होते हैं:-


पहला पक्ष वह व्यक्ति है जिसको केंद्र में रखकर सूचनाएं संकलित की जाती है।

दूसरा पक्ष नियोजन का है।

स्ववृत्त में ईमानदारी होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के झूठे दावे या अतिशयोक्ति से बचना चाहिए।


अपने व्यक्तित्व , ज्ञान और अनुभव के सबल पहलुओं पर जोर देना चाहिए।


स्ववृत्त का आकार अति संक्षिप्त अथवा जरूरत से ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए। स्ववृत्त साफ-सुथरे ढंग से टंकित या कंप्यूटर मुद्रित अथवा सुंदर-लेखन में होना चाहिए। स्ववृत्त में सूचनाओं को अनुशासित क्रम में लिखना चाहिए तथा व्यक्तिगत परिचय , शैक्षणिक योग्यता ,अनुभव ,प्रशिक्षण ,उपलब्धियां, कार्येत्तर गतिविधियां इत्यादि विस्तृत ब्यौरा होना चाहिए।


परिचय में


नाम ,

जन्मतिथि ,

उम्र ,

पत्र व्यवहार का पता , टे

लीफोन नंबर ,

ईमेल

इत्यादि लिखे जाने चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता में विद्यालय का नाम , बोर्ड या विश्वविद्यालय का नाम , परीक्षा का वर्ष , प्राप्तांक , प्रतिशत तथा श्रेणी का उल्लेख करना चाहिए।


कार्येत्तर गतिविधियों का उल्लेख अन्य उम्मीदवारों से अलग पहचान दिलाने में समर्थ होता है।


स्ववृत्त में विज्ञापन में वर्णित योग्यताओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए थोड़ा-बहुत परिवर्तन किया जा सकता है।

नौकरी के लिए आवेदन पत्र

प्रश्न – सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट दिल्ली में हिंदी विषय पीजीटी का पद रिक्त है। विज्ञापन के अनुसार अपनी योग्यता का विवरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षा निदेशक को आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।


उत्तर


सेवा में


शिक्षा निदेशक 

पुराना सचिवालय


दिल्ली 110053


विषय – पीजीटी हिंदी पद के लिए आवेदन पत्र।


महोदय


मैं सुरेश ठाकुर विगत कुछ वर्षों से दिल्ली सरकार के विद्यालय में संविदा शिक्षक के रूप में बतौर काम कर रहा हूं । मुझे ज्ञात हुआ सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट में हिंदी पीजीटी का पद रिक्त है।

मैं इस पद के लिए उचित योग्यता रखता हूं। यह मेरे घर से निकट भी है।


अतः श्रीमान से निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट में बतौर हिंदी प्रवक्ता के पद पर नियुक्त करने की कृपा करें।


धन्यवाद ।स्ववृत्त लेखन किस प्रकार बनता है

नाम – पार्थ अवस्थी


पिता का नाम – राम प्रकाश अवस्थी


माता का नाम – संगीता अवस्थी


जन्मतिथि – 30 जुलाई 1992

वर्तमान पता – 302  गोमती नगर लखनऊ 11001


दूरभाष – 011 -2254565


मोबाइल संख्या – 0000546


ईमेल – sureshthakur@……


शैक्षणिक योग्यता


क्रम संख्या कक्षा वर्ष विद्यालय/बोर्ड विषय उत्तीर्ण/प्रतिशत

1 दसवीं 2006 CBSE हिंदी अंग्रेजी सामाजिक विज्ञानं गणित 72%

2 बारहवीं 2008 CBSE हिंदी अंग्रेजी इतिहास अर्थशास्त्र 86 %

3 स्नातक 2011 University of Delhi हिंदी 69 %

4 बी.एड 2012 University of Delhi हिंदी 93 %

5 परास्नातक 2014 University

अन्य योग्यताएं


कंप्यूटर में 1 वर्ष का डिप्लोमा

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 6 माह का डिप्लोमा

हिंदी अंग्रेजी जर्मनी स्पेनिश भाषा की जानकारी।

योगा के क्षेत्र में 6 माह का प्रशिक्षण।

उपलब्धियां –


विद्यालय स्तर पर एनसीसी में उच्च प्रशिक्षण।

भारत को जानो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का पुरस्कार

कार्येत्तर गतिविधियां और अभी रुचियां –


योगाभ्यास क्रिकेट शास्त्रीय संगीत गायन वादन में विशेष रूचि।

सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन करने का अनुभव तथा रुचि

आधुनिक तकनीकों का प्रयोग सीखना तथा समाज के लिए उपयोगी बनाना।

 कुछ प्रारूप 









Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान