ग्रीष्म कालीन गृह कार्य कक्षा छ:
विषय -हिन्दी
नोट-सम्पूर्ण कार्य फेयर कापी पर ही करना है
ग्रीष्म कालीन गृह कार्य- कक्षा छ:20223
1.हिंदी वर्णमाला का चार्ट बनायें और सुन्दर रंगों से सजायें।चार्ट के नीचे वर्ग भी लिखें।
2. पाठ एक कविता वह चिड़िया लिखें , चिड़िया का सुंदर चित्र निर्माण भी करें, कविता गाकर दो मिनट की वीडियो बनायेंगे और 30 मई को अपनी कक्षा के ग्रुप पर पोस्ट करें।
3. रहीम या कबीरदास के कोई भी पांच नीति के दोहे याद करें और उससे सम्बंधित आडियो या वीडियो बनाकर पोस्ट करें।
4. छत पर या पार्क में हमें पानी की व्यवस्था करें दाना पानी आती हुई चिड़िया के फोटो ले और उन पर हिंदी में कहानी (स्टोरी) लिखें।
5. पुस्तक या अखबार से कोई दो शिक्षाप्रद कहानी लिखें।
6.दो पोस्ट कार्ड लेकर आए और विद्यालय प्रधानाचार्य जी को शुभकामना पत्र लिखते हुए विद्यालय एड्रेस पर पोस्ट करें आप स्वयं यह कार्य अपने माता पिता की मदद से करें।
7.हिन्दी सरस्वती वंदना लिखकर याद करें।
8.पहेली हल करें -
Comments
Post a Comment