ग्रीष्म कालीन गृह कार्य कक्षा एकादश द्वादश

 

नोट-सम्पूर्ण कार्य फेयर कापी पर ही करना है    सत्र 2023

ग्रीष्म कालीन गृह कार्य- कक्षा -एकादश/द्वादश 

द्वादश -

1.गद्य और पद्य का अंतर स्पष्ट करें और सूची बनाकर स्पष्ट करें कि गद्य की कितनी विधाएं हैं।

2.जीवनी और आत्म कथा में क्या अंतर होता है उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

3. पत्रकारिता किसे कहते हैं ? पत्रकारिता के विभिन्न प्रकार बताए।

4.भक्तिन पाठ में कितने पात्र हैं प्रत्येक पात्र की विशेषताएं लिखिए और पाठ का उद्देश्य बतायें।

5=पहलवान की ढोलक पाठ पढ़ें और कहानी को संवादों के माध्यम से  नाटक में परिवर्तित करें।

.6.विवाह समारोहों में बर्बाद होते अन्न का सही उपयोग पर एक लेख लिखे और अमर उजाला को पोस्ट करें। पोस्ट की फ़ोटो कापी फाइल में या कापी में पेस्ट करें।


7..कबीर और मीरा का सचित्र जीवन परिचय लिखिए।5-5 कविताएं संकलित करके लिखें।

एकादश-

1.छायावाद की क्या विशेषता है कोई दो छायावादी कवियों का परिचय दें ।

अथवा

 महादेवी वर्मा और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जीवन परिचय लिखें।

2..प्रेमचंद जी के लेखन की विशेषताएं लिखिए।

3.. नमक का दरोगा पाठ कहानी की कहानी तत्वों के आधार पर विवेचना कीजिए कि कहानी के छहो‌ तत्वों के आधार पर यह एक सफल कहानी है।इसके लिए सर्वप्रथम कहानी के छः तत्व जानें।

4..सड़क नियमों के पालन हेतु जिला ट्रैफिक इंचार्ज को एक शिकायती पत्र लिखिए- 

5.विवाह समारोहों में बर्बाद होते अन्न का सही उपयोग पर एक लेख लिखे और अमर उजाला को पोस्ट करें। पोस्ट की फ़ोटो कापी फाइल में या कापी में पेस्ट करें।

6.कबीर और मीरा का सचित्र जीवन परिचय लिखिए।5-5कविताएं संकलित करके लिखें।





Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान