8th class ग्रीष्मकालीन गृह कार्य

 सत्र 2023 नोट-सम्पूर्ण कार्य फेयर कापी पर ही करना है    

सभी प्रश्नों के उत्तर सुलेख में लिखें

१ ध्वनि और दीवानों की हस्ती कविता का अर्थ शब्दार्थ लिखकर याद करें कविता कंथस्थ करे।अथवा

 कविता की सस्वर पाठ का  वीडियो बनाकर भेजें।

क्रिया कलाप-

2. बस की यात्रा लाख की चूड़ियां चिट्ठियों की अनूठी दुनिया पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखें। अथवा

ऐसे व्यवसायों की सूची बनायें जो मशीनी युग के कारण चौपट हो गये है,एवं हस्त कला से संबंधित कुछ वस्तुएं बनाकर तैयार करें। जैसे-ठाकुर जी की पोशाक बनाना। सजावट का सामान आदि।

अथवा

 मिट्टी के दीपक बनाने वालों पर  पर एक कलात्मक रूपक वीडियो तैयार करें।

3.अपनी किसी यात्रा का कलात्मक वर्णन करे अथवा अपनी यात्रा  फोटो अलबम वर्णन सहित करें । यात्रा की वर्णनात्मक वीडियो ब्लाग बनाइये।

4.निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखें

*मेरा प्रिय विद्यालय या आदर्श विद्यार्थी के गुण

*विज्ञान वरदान या अभिशाप आधुनिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निबंध लिखें।

*परहित सरिस धर्म नहिं भाई अथवा परोपकार पर निबंध लिखें।

*मेरे जीवन का लक्ष्य या यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो क्या करता पर निबंध लिखें।

*मेरे प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध लिखें।

5.निम्नलिखित विषयों के पत्र लिखें।

*मलेरिया उपचार और दवा वितरण हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें।

*अपने आसपास के उजड़े हुए पार्कों की मरम्मत कराने हेतु नगर पालिका को पत्र लिखें।

*अपनी कॉलोनी की सड़क मरम्मत कराने हेतु नगर पालिका को पत्र

लिखें

*आपकी कॉलोनी में हो रही चोरियों के संज्ञान हेतु थाना प्रभारी को पत्र लिखें

6.भाषा किसे कहते हैं कितने प्रकार की होती है भाषा और बोली में अंतर क्या होता है लिपि किसे कहते हैं हमारी राष्ट्रभाषा और राजभाषा कौन सी है राष्ट्रभाषा और राजभाषा में क्या अंतर है स्पष्ट कीजिए।

7वर्णमाला किसे कहते हैं हमारी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं उसे कितने भागों में बांटा गया है और उनका उच्चारण स्थान कौन-कौन सा है स्पष्ट करें

अथवा-

 वर्णमाला का चार्ट बनायेंगे। या कार्डबोर्ड की सुन्दर वर्णमाला बनाकर तैयार करें।

Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान