EPFO खाता धारकों की बल्ले-बल्ले
EPFO: पीएफ खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले खाते में आएगी मोटी रकम, जानिए सबकुछ
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण ने हर जगत को लोगों को जान के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी दिया है। संक्रमण से देशभर में अब तक करीब 4.44 लाख मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, जिसकी रफ्तार अब धीमी जरूर हुई, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।
कोरोना कर्फ्यू लागू होने से तमाम कारखानों में ताले लटक गए, जिससे लोगों का काम छिन गया और पैसों की मुसीबत सिर पर है। सरकार मदद को आगे जरूर आई, लेकिन आर्थिक स्थिति अभी पटरी से परे है। इस बीच अगर आपका किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में काम करते हुए पीएफ कट रहा है तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है।
भारत में वैसे भी अब फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा, जिसे लेकर सभी की निगाह टिकी होती हैं। सरकार त्योहारों के समय नौकरी-पेशा वालों के लिए नए-नए ऑफर्स देती हैं। इस बीच जो पीएफ खाताधारकों को ब्याज की रकम दिवाली से पहले मिलने की उम्मीद है।
कर्मचारियों के पीएफ खाते में 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज डाला जा सकता है। एक खबर के मुताबिक नाम ना छापने की शर्त पर दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से जब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में महंगाई भत्ता आएगा, संयोग से उसी वक्त EPFO ब्याज भी खातों में ट्रांसफर करने वाला है।
- इतना मिलेगा ब्याज
EPFO के सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया है। EPFO ने 8.5% ब्याज पर फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी मांगी है। मुमकिन है कि जल्दी ही फाइनेंस मिनिस्ट्री इस पर अपनी मुहर लगा देगा। फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए EPFO को जैसे ही वित्त मंत्रालय से 8.5% ब्याज पर मंजूरी मिलेगी वह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर देगा।
Comments
Post a Comment