न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम संघ गीत





 




 न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम

सफलता तुम्हारे कदम चूम लेगी


सदा जो बिना जगाये ही जगा है
अँधेरा उसे देखकर ही भगा है
वंही बीज पनपा पनपना जिसे था
धुना क्या किसके उगाये उगा है
अगर उअग सको तो उगो सूर्य से तुम
प्रखरता तुम्हारे चरण चूम लेगी


सही राह को छोड़कर जो मुड़े है
वही देखकर दूसरों को कुढ़े है
बिना पंख तोले ,उड़ेे‌ जोो गगन में,
न सम्बन्ध उनके गगन से जुड़े है
अगर बन सको तो पखेरू बनो तुम
प्रखरता तुम्हारे कदम चूम लेगी


न जो बर्फ की आँधियों से लड़े है
कभी पग न उनके शिखर पर पड़े है
जिन्हें लक्ष्य से कम ,अधिक प्यार खुद से है
वही जी चुराकर तरसते खड़े है
अगर जी सको तो जियो झूम कर
अमरता तुम्हारे कदम चूम लेगी

न हो साथ कोई अकेले बढे तुम
सफलता तुम्हारे कदम चूम लेगी...

Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान