हिंदी द्वितीय मासिक परीक्षा 9th
द्वितीय मासिक परीक्षा सत्र 2021-22पाठ्यक्रम
कक्षा - नवम
क्षितिज (गद्य)
1-ल्हासा की ओर
2-दो बैलों की कथा
पद्य 1- वाख
2- साखी
कृतिका
1- मेरे संग की औरतें
व्याकरण
1-अलंकार
2-अर्थ के आधार पर वाक्य भेद
दिनांक- 18/8/21 प्रश्न पत्र
विशेष- यह प्रश्न पत्र 50 अंक का है। जिसमें 30 अंक विस्तृत उत्तरीय और 10अंक लघु उत्तरीय तथा 10अंक बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ( Mcq) प्रश्न निर्माण के है ,ये Mcq आप को दिए गये गद्यांश और पद्यांश से बनाने हैं।। सभी प्रश्न अनिवार्य है। सभी प्रश्नों के उत्तर क्रम से ही लिखें।
खण्ड (क)
विस्तृत उत्तरीय-प्रश्न 1-10तक-30अंक
प्रश्न 1. निम्न लिखित पद्यांश की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए- 5
प्रश्न 9. . भाव स्पष्ट करें- 2.
(क)जेब टटोली कौड़ी न पाई ।
(ख )खा खा कर कुछआएगा नहीं, ना खाकर बनेगा अहंकारी।
अथवा
10. याद की हुई कोई साखी लिखें जो इस प्रश्न पत्र में न हो।
उस दिन मेरे गीतों का त्यौहार मनाया जायेगा
खेतों में सोना उपजेगा, झूमेगी डाली -डाली
वीरानों कि कोख से पैदा जिस दिन होगी हरियाली
विधवाओं के सूने मस्तक पर फहरेगी जब लाली,
निर्धन कि कुटिया में जिस दिन दीप जलाया जायेगा
उस दिन.......
खलिहानों कि खाली झोली, भर जाएगी मेहनत से
इंसानों कि मज़बूरी जब, टकराएगी दौलत से ,
सदियों का मासूम लड़कपन जाग उठेगा गफलत से,
जिस दिन भूखे बच्चों को भूखा न सुलाया जायेगा .
उस दिन ...............
जिस दिन काले बाजारों में, रिश्वतखोर नहीं होंगे ,
जिस दिन मदिरा के सौदाई तन के चोर नहीं होंगे,
जिस दिन सच कहने वालों के दिल कमजोर नहीं होंगे
जिस दिन झूठी रश्मों को नीलम कराया जायेगा .
उस दिन ..............
Hello sir
ReplyDelete👻👻👻👻👻👻
DeleteNice paper
ReplyDelete