Posts

Showing posts from April, 2021

ये आवश्यक जानकारी खुद तक न रखें दूसरों को भी अवेयर करें

 *आवश्यक मेसेज* सभी यह information पढ़े और शेयर करें। *शरीर में ब्लड प्रेशर.* *120 / 80 -- Normal *  *130 / 85 -- Normal (Control)* *140 / 90 -- High थोड़ा बढ़ा हुआ*  *150 / 95 -- Very High बहुत ज्यादा* *Oxygen Leval)* *ऑक्सिजन लेव्हल* ऑक्सिजन ऑक्सिमीटर से चेक करने पर.. *94 - Normal * *95, 96, 97 se 100 oxygen level बहुत अच्छा.* *90 ते 93 ऑक्सिजन लेव्हल जरा कम* *80 ते 89 ऑक्सिजन लेव्हल बहुत कम* डॉक्टर की सलाह पर एडमिट होना चाहिए. *PULSE*  *72 Per Minute (Standard) बहुत अच्छा.* *60 --- 80 P.M. (Normal) मध्यम* *90 ते 120 Pulse बढ़ा हुआ*  *TEMPERATURE* डिजिटल थरमामीटर से चेक करने पर . *92 ते 98.6 F (Fever) तक बुखार नही (Normal)* *99.0 F थोडा बुखार* *100 .F से 102 F ज्यादा बुखार* HRCT या chest CT SCAN करने पर. 1. HRCT score: 0 - 8 (Mild Infection).  2.HRCT score: 9 - 18 (Moderate Infection).  3. HRCT score: 19 - 25 गंभीर (Severe Infection) .  👇 उपचार : 1. Mild infections में नार्मल मेडिसिन से ठीक हो सकते है. 2. सेवियर इंफेक्शन के लिए ऑक्सिजन और वेंटि...

सतर्क सचेत और सावधान ! अपना और अपनों का विशेष रखें ध्यान!

Image
  पूरा पढे !कोटा के मरीज की चौंकाने वाली रिपोर्ट आपको डराने के लिए नहीं सचेत करने वाली है। आपको यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, तो आप तुरंत कोविड की जांच कराइए।  जब तक आपकी रिपोर्ट नहीं आती है तब तक अपने आपको कोविड पाजिटिव मानकर निम्नलिखित बातों का पालन शुरु कर दें। 1- खुद को आइसोलेट कर लें। 2- तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध आदि कम से कम 4 लीटर लेने का  प्रयास करें। 3- पूर्ण रूप से आराम करें और अच्छी नींद लें। 4- अपने आप को फिल्म, शार्ट फिल्म, किताब, गाना, कहानी, कविता, क्रिकेट आदि के माध्यम से व्यस्त रखें। दोस्तों से बातें करें।  5- स्नान भी गुनगुने पानी से ही करें।  6- सुबह शाम भाप की सांस लें और नमक पानी गुनगुना करके गलारा करें।  7- ठन्डे वस्तुओं से परहेज़ करें। 8- पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन नापते रहें 94-92 के नीचे सैचुरेसन आने पर तुरंत हेल्पलाईन पर फोन करें।  9- आक्सीमीटर न मिल पाने के स्थिति में अपने सांस को 14-18 सेकें...

कोरोना 2.और मेरा अनुभव

Image
    आप बीती है ,शेयर रुकना नहीं चाहिए। ताकि अवेयर किया जा सके। होली वाले दिन अचानक पैरों के टखनों में एड़ियों मे तेज दर्द उठा खाना बनाने के लिए खडे होने में दिक्कत थी। पूजा और खाने से निपट थोड़ी देर आराम किया, कि हाथों की हथेलियों  पंजों में सूजन सी महसूस हुई, और बुखार आना शुरू हो गया। पैरों की पिंडलियों में तीव्र दर्द था ।ऐसे लग रहा था जैसे नसें कोई खींच रहा है। तीव्र बुखार के साथ अत्यधिक मूत्र विसर्जन,ऐसा लग रहा था मानो पूरे शरीर का पानी ऐसे ही निकल जायेगा। समझ नहीं आ रहा था ,यह कैसा बुखार है ।इसलिए मैंने तुरंत अपने परिवार से खुद को अलग कर लिया ।4 दिन लगातार 104 बुखार रहा । बुखार के दौरान  तेज मस्कुलर पेन था। पैरासिटामोल लेने पर भी  बुखार कम नहीं हो रहा था ।पांचवे दिन जांच कराई तो पॉजिटिव आई ।मैं तुरंत होम आईसीयूलेट हो गई ।बाहर से ही बेटी केयर कर रही थी। समय-समय पर गर्म पानी फ्रूट्स तरल पदार्थ भोजन आदि की व्यवस्था कर रही थी। भीतर कमरे में क्या हो रहा था, इसकी खबर केवल मोबाइल से ही घरवाले  जान पा रहे थे ।इस बीच पेट खराब भी हुआ। बहुत वीकनेस हुई ।इतनी के समझ...