उत्तर- सांप सोच रहा था कि आसमान में अवश्य ही कोई अद्भुत चीज है जिसे पाने के लिए बाज इतना उत्साहित था। सांप उस छुपे राज़ को जानना चाहता था । अतः साप ने उड़ने की कोशिश की।
कैदी और कोकिला (माखनलाल चतुर्वेदी) वीर सावरकर जरूर पढ़ें। ऊपर उन्हीं का कैदी नंबर बिल्ला या वेज है कितनी यातनाएं सही है, देश के शहीदों ने, जाने पढ़कर और वीडियो देखकर काले पानी की सजा भोग रहे स्वतंत्रता सेनानियों की एक जी न्यूज़ की रिपोर्ट देखें किस तरह बलिया रानियों ने यातनाएं झेली थी ।तब जाकर यह देश स्वतंत्र हुआ लिंक को ओपन करके देखें https://youtu.be/adJeHbHieyk वीर सावरकर पर फिल्माई गई इस फिल्म को को भी देखें https://youtu.be/DEpRT5KiIlA विनायक_दामोदर_सावरकर जी का #अंडमान_निकोबार का कैदी बिल्ला। जिस पर लिखा है- कैदी नंबर 32778, (अर्थात उससे पूर्व इतने लोग वहां सजा हेतु जा चुके थे) धाराएं- 121, 121A, 109,302। सजा- 50 वर्ष 24-12-1910 से 23-12-1960 तक (यह सजा जब बताई गई तो सावरकर ने तन कर कहाँ था कि इतने ...
पाठ सारांश कहानी प्रश्न उत्तर अभ्यास प्रश्न नंबर 1 सेनानी ना होते हुए भी लोग चश्मे वाले को कैप्टन क्यों कहते थे? उत्तर सेनानी ना होते हुए भी लोग चश्मे वाले को कैप्टन इसलिए कहते थे ,क्योंकि सेनानियों के प्रति देशभक्तों की प्रति कैप्टन के मन में देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी। वह उनका बहुत सम्मान करता था। प्रतिदिन कैप्टन चौराहे पर आकर नेता जी की मूर्ति के सामने सलामी देता था, और उनका चश्मा बदलता था ।इसी कारण लोग उसे कैप्टन कहकर पुकारते थे। प्रश्न नंबर दो हालदार साहब ने ड्राइवर को पहले चौराहे पर गाड़ी रोकने से मना किया पर बाद में तुरंत गाड़ी रोक वाई इसका क्या कारण है निम्नलिखित बिंदुओं के उत्तर दीजिए (क) हालदार साहब सबसे पहले मायूस क्यों हुए? (ख) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है? (ग)हालदार साहब इतनी सी बात पर भावुक क्यों हो उठे थे? उत्तर पहले हालदार साहब ने ड्राइवर को चौराहे पर गाड़ी रोकने से मना किया क्योंकि उन्हें आशा थी कि कैप्टन की मृत्यु के बाद और नेताजी की मूर्ति पर चश्मा बदलने वाला कोई नहीं बचा अतः अब उत्सुकता पूर्ण कुछ देखने को रही ...
समास का अर्थ और परिभाषा भाषा में तीन प्रकार से शब्दों का निर्माण किया जाता है उपसर्गों की द्वारा प्रत्यय द्वारा और समास के द्वारा, उपसर्ग और प्रत्यय के विषय में हम पहले के बिंदुओं में पढ़ चुके हैं उन्हीं बिंदुओं में पढ़ चुके हैं इस अध्याय में हम तीसरी विधि समाास का अध्ययन करेंगे समास का अर्थ है 2 शब्दों को पास पास लाकर नवीन शब्द निर्माण की प्रक्रिया अर्थात 2 शब्दों को पास पास लाकर उन्हें इस प्रकार जोड़ दिया जाए कि वे दोनों जोड़कर एक नए शब्द का निर्माण करें ।एक शब्द का निर्माण करें ।बोलने में भी कम समय लगे और लिखने में भी कम जगह लगे ।इस प्रक्रिया को समाज कहा जाता है इस प्रक्रिया में नए शब्द का निर्माण तो होता है परंतु उसके अर्थ में कोई अंतर नहीं आता अतः समाज को यदि हम परिभाषित करना चाहे तो समाज की परिभाषा होगी **दो शब्दों का परस्पर मिलन होने के बाद निर्मित नवीन लघु शब्द निर्माण की प्रक्रिया समास है। ,और वह निर्मित नवीन शब्द ,समस्त पद कहलाता है। **भिन्न भिन्न अर्थ रखने वाले 2 शब्दों या 2 पदों अर्थात पूर्व पद और उत्तर पद के मेल से बना तीसरा नया शब्द या पद समास या समस्त पद कह...
Comments
Post a Comment