उत्तर- सांप सोच रहा था कि आसमान में अवश्य ही कोई अद्भुत चीज है जिसे पाने के लिए बाज इतना उत्साहित था। सांप उस छुपे राज़ को जानना चाहता था । अतः साप ने उड़ने की कोशिश की।
कैदी और कोकिला (माखनलाल चतुर्वेदी) वीर सावरकर जरूर पढ़ें। ऊपर उन्हीं का कैदी नंबर बिल्ला या वेज है कितनी यातनाएं सही है, देश के शहीदों ने, जाने पढ़कर और वीडियो देखकर काले पानी की सजा भोग रहे स्वतंत्रता सेनानियों की एक जी न्यूज़ की रिपोर्ट देखें किस तरह बलिया रानियों ने यातनाएं झेली थी ।तब जाकर यह देश स्वतंत्र हुआ लिंक को ओपन करके देखें https://youtu.be/adJeHbHieyk वीर सावरकर पर फिल्माई गई इस फिल्म को को भी देखें https://youtu.be/DEpRT5KiIlA विनायक_दामोदर_सावरकर जी का #अंडमान_निकोबार का कैदी बिल्ला। जिस पर लिखा है- कैदी नंबर 32778, (अर्थात उससे पूर्व इतने लोग वहां सजा हेतु जा चुके थे) धाराएं- 121, 121A, 109,302। सजा- 50 वर्ष 24-12-1910 से 23-12-1960 तक (यह सजा जब बताई गई तो सावरकर ने तन कर कहाँ था कि इतने ...
उदाहरण नंबर 1 उदाहरण नंबर दो उदाहरण नंबर 3 उदाहरण नंबर 4 उदा नंबर 5 उदाहरण नंबर 6 उदाहरण नंबर 7 उदाहरण नंबर 8 उदाहरण नंबर 9 उदाहरण नंबर 10 विभिन्न प्रकार के विषयों पर विद्यार्थियों को विज्ञापन लेखन केेे लिए प्रश्न आते हैं। वह अलग-अलग क्षेत्रों के हो सकते हैं। किसी प्रोडक्ट की बिक्री के लिए भी हो सकते हैं। शैक्षिक भीी हो हो सकते हैं नैतिक भी होो सकते अपनी बेटीी द्वारा बनााया गया एक विज्ञाापन चित्र प्रस्तुत है - जिसका विषय है बेटी बचाओ
पाठ सारांश कहानीीी की वीडियो की लिंक को कॉपीी करके देखें https://youtu.be/l_f21C0OWvY प्रश्न उत्तर अभ्यास प्रश्न1 काजी हॉर्स में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती थी? उत्तर कभी हाउस में कैद पशुओं की हाजिरी इसलिए ली जाती थी क्योंकि काजी हाउस की दीवारें कच्ची थी। वहां के मालिक को लगता था कि शायद कच्ची दीवारें तोड़कर कोई पशु का भाग गया हो। दूसरी तरफ उन पशुओं को उतना ही चारा डाला जाता था जिससे वह जिंदा रह सके। सांसे ले सकें। इस वजह से कोई पशु मर तो नहीं गया है या कोई पशु भाग तो नहीं गया है यह देखने के लिए प्रतिदिन काजी होंस में कैद पशुओं की हाजिरी ली जाती । प्रश्न2. छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उम्र आया? उत्तर छोटी बच्ची को लगता था कि उसका दुख और बैलों का दुख एक जैसा है ।क्योंकि छोटी बच्ची की सौतेली मां उस पर अत्याचार करती थी। उसे लगता था कि बैलों पर भी अत्याचार हो रहा है। इसी आत्मीयता के भाव के कारण उसको बैलों पर दया आ जाती थी और वह बैलों को छुपकर एक-एक रोटी खिला ती थी। प्रश्न 3. कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति विषयक मूल्य उभर क...
Comments
Post a Comment