ग़ज़ल ग़मे गुलदस्ता 🌷 जगजीत सिंह, मेहंदी हसन,गुलाम अली

    


प्यारे ग़ज़ल ग़मे शौकीनों! हर ग़ज़ल की लिंक ग़ज़ल के साथ अटैच है ।   कापी करके  सुन सकतेेहैं। 

मैं चाहता भी यही था (जगजीत सिंह)




 https://youtu.be/ZfrXpz7lBGk 


जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो ...

खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़मे चाहे तो
आँहें सर्द मिली
दिल के बोझ को दूना कर गया जो ग़मखार मिला 
हमने तो जब ...

बिछड़ गया... बिछड़ गया हर साथी देकर 
पल दो पल का साथ
किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक़सर बेज़ार मिला
हमने तो जब ...

इसको ही जीना कहते हैं तो 
यूँही जी लेंगे
उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे
आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब ...

https://youtu.be/4boQt10qjpw



हम तेरे शहर में आये हैं (गुलाम अली)

                 हम तेरे शहर में आये हैं , मुसाफ़िर की तरह


https://youtu.be/2VrdDgWjI8

 



हमको किसके ग़म ने(ग़ुलाम अली)

https://youtu.be/DTUFbcg09to 

 मैंने लाखों के बोल 

https://youtu.be/mmsJ1H3s2J4 


 हमें कोई ग़म नहीं था, गमे आशिक़ी से पहले,

 ना थी दुश्मनी किसी से, तेरी दोस्ती से पहले,


 है ये मेरी बदनसीबी ,तेरा क्या कुसूर इसमें ,

 तेरे ग़म नज मार डाला ,मुझे जिंदगी से पहले,


मेरा प्यार जल रहा है, अरे चांद आज छुप जा ,

कभी प्यार था हमें ,भी तेरी चांदनी से पहले,


मैं कभी न मुस्कुराता ,जो मुझे ये इल्म होता 

के हज़ार गम मिलेंगे ,मुझे एक खुशी से पहले,


ही अजीब इंतहा है कि तुझे क भूलना है ,

मिले कब थे इस तरह हम तुम्हें बेदिली से पहले।

https://youtu.be/3tHCb0qC3UI


बेसबब आज आंख पुर नम है + हसन साब)

https://youtu.be/_b6DYjdJZSY


  कृपया ग़ज़ल प्रेमी ब्लाग से जुड़े रहें। समय समय पर अपडेट होता रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान