सूरज है तू

  


सूरज है तू,

राजा है मनमर्जी का, न संध्या का न ऊषा का।

सीमा भी कहां है तेरी, कल्पना से परे है तू।

सूरज है तू।

 सरल पथ पर  चलना तुझे गंवारा कहां,

टिका रहे एक ही धुरी पर स्वभाव कहां,

अनंत रश्मियों और ज्योती का स्वामी है तू।

सूरज है तू।

अनुपम उपमाओं से विभूषित,

 फिर भी पराबैंगनी से प्रदूषित,

कामनाओं का पोषक  रजनियों का शोषक है तू।

सूरज है तू।

अनगिनत तबुस्सुमों को सोख के ,

भर देता बदलियों के नयनों को जल से।

दूर रहकर भी तपाता और तड़पाता है तू।

सूरज है तू।


सरला भारद्वाज

16/6./20


Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

विज्ञापन लेखन

दो बैलों की कथा मुंशी प्रेमचंद एनसीईआरटी नाइंथ हिंदी प्रश्न उत्तर अभ्यास एवं सारांश