क्या आप जानते हैं? (द्वितीय अंक)

 


ये श्लोक  तो आप सभी ने पढ़़ा होगा,पर क्या इसका वास्तविक और गंभीर अर्थ आपको  ज्ञात है ?

 इसका अर्थ पढ़कर चौंक जाएंगे आप..!"

"त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव !
त्वमेव विद्या, द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्वम् मम देवदेव !!"

सरल-सा अर्थ है--
'हे भगवान ! तुम्हीं माता हो, तुम्हीं पिता, तुम्हीं बंधु, तुम्हीं सखा हो। तुम्हीं विद्या हो, तुम्हीं द्रव्य, तुम्हीं सब कुछ हो, तुम ही मेरे देवता हो !'

बचपन से प्रायः यह प्रार्थना हम सबने पढ़ी है।

मैंने 'इस रटे हुए श्लोक '  का अर्थ कम से कम 50 मित्रों  और अनगिनग छात्रों से पूछा होगा,

'द्रविणं' का क्या अर्थ है..?

संयोग देखिए एक भी न बता पाया, अच्छे खासे पढ़े-लिखे भी। एक ही शब्द “द्रविणं” पर  सोच में पड़ गए।

द्रविणं पर चकराते हैं और अर्थ जानकर चौंक पड़ते हैं।
द्रविणं जिसका अर्थ है द्रव्य, धन-संपत्ति..! द्रव्य जो तरल है, निरंतर प्रवाहमान। यानी वह जो कभी स्थिर नहीं रहता, आखिर 'लक्ष्मी' भी कहीं टिकती है क्या..?

कितनी सुंदर प्रार्थना है और उतना ही प्रेरक उसका 'वरीयता क्रम' भी..!
ज़रा देखिए तो,  और


समझिए भी..!

सबसे पहले माता, क्योंकि; वह है तो फिर संसार में किसी की जरूरत ही नहीं। इसलिए हे प्रभु ! तुम माता हो..!

फिर पिता, अतः हे ईश्वर ! तुम पिता हो ! दोनों नहीं हैं तो फिर भाई ही काम आएंगे। इसलिए तीसरे क्रम पर भगवान से भाई का रिश्ता जोड़ा है।

जिसकी न माता रही, न पिता, न भाई तब सखा काम आ सकते हैं, अतः सखा त्वमेव !

वे भी नहीं, तो आपकी विद्या ही काम आती है। यदि जीवन के संघर्ष में नियति ने आपको निपट अकेला छोड़ दिया है, तब आपका ज्ञान ही आपका भगवान बन सकेगा। यही इसका संकेत है।

और सबसे अंत में 'द्रविणं' अर्थात धन। जब कोई पास न हो, तब हे देवता तुम्हीं धन हो।

रह-रहकर सोचतती हूं कि प्रार्थनाकार ने वरीयता क्रम में जिस धन-द्रविणं को सबसे पीछे रखा है, वही धन आज-कल हमारे आचरण में सबसे ऊपर क्यों आ जाता है..? इतना कि उसे ऊपर लाने के लिए माता से पिता तक, बंधु से सखा तक सब नीचे चले जाते हैं, पीछे छूट जाते हैं।

वह कीमती ज़रूर है, पर उससे ज्यादा कीमती माता, पिता, भाई, मित्र, विद्या हैं। उससे बहुत ऊँचे आपके अपने हैं..!

बार-बार ख्याल आता है, कि 'द्रविणं' सबसे पीछे बाकी रिश्ते ऊपर। बाकी लगातार ऊपर से ऊपर, धन क्रमश: नीचे से नीचे..!

चांदी की थाली यदि कभी हमारे वरीयता क्रम को पलटने लगे, तो हमें इस प्रार्थना को जरूर याद कर लेना चाहिए..!
राधे राधे 🙏🏻
नोट- मित्रो!" क्या आप जानते हैं ?"
 ब्लॉग के विषय में आप की क्या राय है?आपको यह जानकारी कैसी लगी? आपकी सलाह और राय की प्रतीक्षा रहेगी। कमेंट बॉक्स में अपनी राय  अवश्य लिखें और हां ब्लॉग को नोटीफाइ करना न भूलें ,ताकि  अगले अंक से आप जुड़ सकें। हमारे ब्लॉग विविधा में विविध विषयों के भिन्न-भिन्न पहलू होते हैं ।"क्या आप जानते हैं ?" ये मासिक अंक है ।अतः मिलते हैं  २८फरवरीवरी को इसी अंक में।
आप को इसके अनेकानेक अंक मिलेंगे।तो जुड़े रहें  
Sarlapatgshala.blogspot.com से।


Comments

  1. वाह।हिन्दू संस्कृति कितनी समृद्ध है।ये हमे कितना कुछ सिखाती है।बस,बात ये है कि हम उसके सीखना नहीं चाहते।

    ReplyDelete
  2. Bhut sundar ati sundar 🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान