बहुत कठिन है

  


काजल से कालिमा,  खून से लालिमां ,दूर करना जितना कठिन है ।

उतना ही कठिन है तुम्हें जिंदगी से दूर करना ।

सागर से लहरें ,पानी से तरलता ,दूर करना जितना कठिन है ।

उतना ही कठिन है दिल से तेरे एहसासों को दूर करना ।

सांसो से जिंदगी ,एहसासों से बंदगी ,दूर करना जितना कठिन है ।जहन  से तेरे ख्याल दूर करना उतना कठिन है ।

गमों से उदासी ,खुशियों से चहचहाहट, दूर करना जितना कठिन है।आंखों से तेरा चेहरा हटाना उतना कठिन है।

 आसमा से नीलिमा पेड़ों से हरीतिमा हटाना, जितना कठिन है ।

भावों और विचारों से हटाना तुझे इतना कठिन है।

कृति-

(सरला भारद्वाज)

15-10-16

Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान