पूरे अंक पाने हैं तो ऐसे हों सटीक उत्तर
आपके परिश्रम के आइने में आपका परिणाम
प्रिय विद्यार्थियों इस ब्लॉग में आपके रिकॉर्ड हैं आप की कक्षा की उत्तम कॉपी है जिसमें केवल वर्तनी दोष पर अंक काटा गया है ।जिसे देखकर आप अपने उत्तरों का आंकलन कर सकते हैं!
आपके पास खुला आसमान भी है, और पंख भी हैं। बस उड़ान भरने की आवश्यकता है नभ की ऊंचाई आप नाप सकते हैं ।प्रयासों को और तीव्र करें परिश्रम में कमी न रखें। की गई गलतियों को पुनः ना दोहराएं गलतियों से सीखे और आगे बढ़े।
कक्षा दस हिन्दी अर्ध्दवार्षिक पत्र
Comments
Post a Comment