पापा खो गए क्लास सेवंथ हिंदी

 पाठ सारांश(सारांश की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करके कॉपी करके चलाएं)

https://youtu.be/cLkjGRPBDWo


प्रश्न उत्तर अभ्यास

प्रश्न१.नाटक में आप को सबसे अधिक बुद्धिमान पात्र कौन लगा है ?और क्यों ?

उत्तर 

नाटक में सबसे अधिक बुद्धिमान पात्र हमें कौआ लगा ,क्योंकि वही एक ऐसा पात्र है जो लड़की को बचाने और लड़की को उसके घर पहुंचाने की तकनीकी बताता है ।तरीका बताता है ।सुझाव देता है। वह खंभे से कहता है तुम जरा टेढ़े हो जाना ।मैं दौड़ दौड़ कर लोगों को इधर लाने का प्रयास करूंगा। उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करूंगा ।उनके सामान उठा उठा कर लाऊंगा। इस तरह से पुलिस को पता चल जाएगा और लड़की को उसके घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।


प्रश्न2.पेड़ और खाने में दोस्ती कैसे हुई ?

उत्तर

एक बार बहुत तेज आंधी और बारिश आई। तूफ़ान आया ।कड़कती हुई बिजली खंभे पर गिरी, और खम्मा गिरने ही वाला था, कि पेड़ ने उसे गिरने से बचा लिया ।उसने अपनी डालियों पर खंभे को साध लिया। जिसमें पेड़ घायल भी हो गया। उसे चोट भी लगी। पहले खम्मा और पेड़ आपस में अकड़ते थे। एक दूसरे से बात न करते थे। परंतु इस घटना के बाद दोनों में दोस्ती हो गई।


प्रश्न3.लेटर बॉक्स को सभी लालताऊ कह कर क्यों पुकारते हैं ?

उत्तर

नाटक में लेटर बॉक्स एक ऐसा पात्र है जो लाल रंग से पुता हुआ है। वह बड़े बूढ़ों की तरह बात करता है ।विनोदी है, मजा किया है ,बातूनी है। बहुत सारी चिट्टियां पढता है। सुनाता है। इसलिए लोग उसे लाल ताऊ कहकर पुकारते हैं।

प्रश्न4..लाल ताऊ किस प्रकार बाकी पात्रों से भिन्न है?

लेटर बॉक्स बाकी पात्रों से भिन्न है वह विनोदी मजाकिया स्वभाव का है समझदार भी है बड़ा बड़ा भी है वह लड़की उठाने वाले को नासपीटा नासपीटे कहकर पुकारता है।


प्रश्न 5.नाटक में बच्ची को बचाने वाले पात्रों में एक ही सजीव पात्र है उसकी कौन-कौन सी बातें आपको मजेदार लगी? लिखिए,।

उत्तर

नाटक में लड़की को बचाने वाले पात्रों में सजीव पात्र एकमात्र हुआ है ।उसकी बहुत सारी बातें मजेदार हैं। और बार-बार कहता है ऐसे थोड़ी ना ले जाने देंगे लड़की को ।आने दो उसे खबर लेते हैं उसकी। इतना चतुर है कि बुरे आदमी के आते ही वह भूत भूत कहकर हल्ला मच आता है। और उसे डरा कर भगा देता है। वह इतना चतुर है कि वह लड़की को घर तक पहुंचाने के लिए उपाय बताता है ।तरकीब बताता है।

प्रश्न 6. क्या वजह थी कि सभी पात्र मिलकर भी लड़की को उसके घर नहीं पहुंचा पा रही थे?

उत्तर

लड़की बहुत छोटी थी उसे घर का पता मालूम न था। पता पूछने पर वह कह रही थी, मेरा घर सड़क पर है ।एक गली में है ।उसे सही एड्रेस नहीं पता था ।इसलिए सभी लोग मिलकर भी उसे उसके घर तक नहीं पहुंचा पा रही थे।


निम्नलिखित गद्यांश (पैराग्राफ) में सही विराम चिन्हों का प्रयोग करके लिखें।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

विज्ञापन लेखन