आकस्मिक हिन्दी परीक्षण
समय 2 घंटे विषय हिन्दी- "पूर्व परीक्षा " पूर्णांक-40 40अंक इस प्रश्न पत्र में चार खण्ड है। दिए गए निर्देशों के अनुसार उत्तर लिखिए। खण्ड "क " अपठित बोध । 1 . निम्नलिखित में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर सही उत्तरों का चयन करें। (5) मनुष्य और प्रकृति का अटूट संबंध रहा है।प्रकृति ने मानव के लिए जीवनदाई तत्वों को उत्पन्न किया। मनुष्य ने वृक्षों के फल जड़ आदि खाकर भूख मिटाई। ये हमें फल फल फूल बीज आदि प्रदान नहीं करते बल्कि जीवनदाई गैस ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं ।कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। मनुष्य ने अपनी इच्छा पूर्ति और स्वार्थ पूर्ति के लिए तथा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वन संपदा का अति दोहन और क्षरण कर दिया है ।जिससे प्राकृतिक ...