Posts

Showing posts from December, 2023

बाल महाभारत पाठ21-28

Image
   प्रश्न / उत्तर  पाठ 21-प्रतिज्ञा पूर्ति प्रश्न-1 शंख की ध्वनि को सुनकर द्रोण ने क्या शंका व्यक्त की? उत्तर- द्रोण ने कहा-“मालूम होता है, यह तो अर्जुन ही आया है।" प्रश्न-2 दुर्योधन ने पितामह भीष्म को संधि के संबंध में क्या कहा? उत्तर- दुर्योधन ने कहा-"पूज्य पितामह! मैं संधि नहीं चाहता हूँ। राज्य तो दूर रहा, मैं तो एक गाँव तक पांडवों को देने के लिए तैयार नहीं हूँ ।" प्रश्न-3 किसने किससे कहा? “कर्ण! मूर्खता की बातें न करो। हम सबको एक साथ मिलकर अर्जुन का मुकाबला करना होगा।” कृपाचार्य ने कर्ण से कहा । प्रश्न-4 कौरव-सेना को आपस में ही वाद-विवाद तथा झगड़ा करते देख भीष्म ने क्या कहा? उत्तर – कौरव-सेना को आपस में ही वाद-विवाद तथा झगड़ा करते देख भीष्म बोले "यह आपस में बैर-विरोध या झगड़े का समय नहीं है। अभी तो सबको एक साथ मिलकर शत्रु का मुकाबला करना है।" प्रश्न-5 रण भूमि में अर्जुन ने आचार्य द्रोण और पितामह भीष्म की कैसे वंदना की? उत्तर – अर्जुन ने गांडीव पर चढ़ाकर दो-दो बाण आचार्य द्रोण और पितामह भीष्म की ओर इस तरह से छोड़े जो उनके चरणों में जाकर गिरे। इस प्रकार अ...

बाल राम कथा -सोने का हिरन से राज्याभिषेक

Image
  पाठ -सोने का हिरन_ प्रश्न / उत्तर प्रश्न-1 सोने का हिरण कौन बना था? उत्तर- सोने का हिरण मारीच बना था । प्रश्न-2 राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण ने क्या किया? उत्तर- राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण कुलाचें भरने लगा । प्रश्न-3 हिरण किस प्रकार चालाक था? उत्तर - हिरण चालाक था क्योंकि वह इतनी दूर कभी नहीं जाता था कि वह राम के पहुँच से बाहर हो जाए । प्रश्न-4 राम के सारे प्रयास क्यों विफल हो गए और अंत में उन्होंने क्या किया? उत्तर - राम के सारे प्रयास विफल हो गए क्योंकि वो हिरण को नहीं पकड़ पाए । अंत में उन्होंने अपना धनुष उठाया और एक बाण उस पर छोड़ दिया । बाण लगते ही हिरण गिर पड़ा । प्रश्न-5 बाण से धरती पर गिरते ही मारीच ने क्या किया? उत्तर - मारीच राम जैसी आवाज़ में ज़ोर से चिल्लाया, “हा सीते! हा लक्ष्मण!” ध्वनि ऐसी थी जैसे बाण राम को लगा हो और वो सहायता के लिए पुकार रहे हों । प्रश्न-6 मारीच की मृत्यु कैसे हुई? उत्तर - मारीच ने हिरण का रूप धारण किया था । जब राम ने हिरण पर बाण चलाया, हिरण बाण लगने से गिर गया । मारीच अपने असली रूप में आ गया पर जल्दी ही ...