निर्देश- इस प्रश्न पत्र में अ, एवं ब, दो खंड हैं । छात्र दोनों खंडों के प्रश्नों के उत्तर निर्देश अनुसार सुस्पष्ट लेख में लिखें।
विषय -हिन्दी -कक्षा- नवम पूर्णांक- 80 समय 3घंटे
खंड -अ
वार्षिक परीक्षा -
प्रश्न 1.अपठित गद्यांश .5अंकअपठित गद्यांश
यों तो मानव के इतिहास के आरंभ से ही इस कला का सूत्रपात हो गया था। लोग अपने कार्यों या विचारों के समर्थन के लिए गोष्ठियों या सभाओं का आयोजन किया करते थे। प्रचार के लिए भजन-कीर्तन मंडलियाँ भी बनाई जाती थीं। परंतु उनका क्षेत्र अधिकतर धार्मिक, दार्शनिक या भक्ति संबंधी होता था।
वर्तमान विज्ञापन कला विशुद्ध व्यावसायिक कला है और आधुनिक व्यवसाय का एक अनिवार्य अंग है। विज्ञापन के लिए कई साधनों का उपयोग किया जाता है; जैसे-हैंडबिल, रेडियो और दीवार-पोस्टर, समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, बड़े-बड़े साइनबोर्ड और दूरदर्शन।
जब से छपाई का प्रचार-प्रसार बढ़ा तब से इश्तिहार या हैंडबिल का विज्ञापन के लिए प्रयोग आरंभ हुआ। कागज और मुद्रण सुविधा के सुलभ होने से विज्ञापन के इस माध्यम का उपयोग बहुत अधिक लोकप्रिय हुआ। मान लीजिए, साड़ियों की दो समान दुकानें एक ही बाजार में हैं। इनमें से ‘क’ तो इश्तिहार (हैंडबिल) गली-मोहल्ले में बँटवाता है और ‘ख’ हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है, तो परिणाम यह होगा कि ‘क’ का नाम लोगों के मुँह पर चढ़ जाएगा। वह अधिक लोकप्रिय हो जाएगा और उसके माल की बिक्री बहुत बढ़ जाएगी।
बहुत से व्यापारी बहुत बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाकर नगर की दीवारों पर चिपकवा देते हैं। बहुत से तो दीवारों पर ही विज्ञापन लिखवा देते हैं। इससे आते-जाते लोगों की नजर उनपर पड़ती है और वह विज्ञापनकर्ता की सेवाओं या वस्तुओं से परिचित हो जाता है। फिर जब उसे आवश्यकता पड़ती है तो विज्ञापनकर्ता का नाम ही उसकी स्मृति में उभरता है।
1. सही विकल्प चुनिए -
क) इतिहास के आरंभ में विज्ञापन कला का स्वरूप
1.धार्मिक दार्शनिक और भक्ति संबंधित
2.धार्मिक
3.भक्ति
4.भौतिक
(ख) वर्तमान में विज्ञापन कला का का स्वरूप है-
1.धार्मिक
2.भौतिक
3.दार्शनिक
4.व्यावसायिक
(ग) इश्तहार या हैंडबिल के प्रयोग से विक्रेता को लाभ होता है-
1.पहचान बनती है
2.बिक्री बढ़ती है
3. लोगों की जुबान पर नाम चढ़ जाता है
4.उपरोक्त तीनों
(घ) दीवारों पर छपे या लिखे हुए विज्ञापनों से फायदा होता है
1.- पेंटर को
2.कंपनी को
3. आते जाते लोगों की नजर पड़ती है बिक्री बढ़ती है।
4.नाम होता है
(ङ) “विज्ञापन’ शब्द का वर्ण-विच्छेद कीजिए।
1.वि+ज्ञा+पा+न
2विज्ञान + पन
3.व्+इ+ज्ञ्+आ+प+अ+न+अ
4.विज्ञा+पन।
प्रश्न,2-निम्नलिखित अपठित पद्यांश पढ़कर उचित उत्तर लिखिए- 5अंक
् देखकर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं।
रह भरोसे भाग के, दुःख भोग पछताते नहीं।
काम कितना ही कठिन हो, किन्तु उकताते नहीं।
भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं।
हो गए इक आन में, उनके बुरे दिन भी भले।
सब जगह सब काल में वे ही मिले फूले-फले
पर्वतों को काटकर सड़कें बना देते हैं वे।
सैकड़ों मरुभूमि में नदियाँ बहा देते हैं वे।
गर्भ में जलराशि के बेड़ा चला देते हैं वे।
जंगलों में भी महा मंगल रचा देते हैं वे।
भेद नभ-तल का उन्होंने है बहुत बतला दिया।
है उन्होंने ही निकाली तार की सारी क्रिया।
व्योम को छूते हुए दुर्गम पहाड़ों के शिखर।
वे घने जंगल जहाँ रहता है तम आठों प्रहर।
गर्जती जलराशि की उठती हुई ऊँची लहर।
आग की भयदायिनी फैली दिशाओं में लहर।
ये कँपा सकते कभी, जिनके कलेजे को नहीं।
भूलकर भी वे कभी, नाकाम रहते हैं नहीं।
प्रश्न . सही विकल्प चुनिए -
(क) जीवन में आने वाली विघ्न-बाधाओं से न घबराने वाले होते है
1.वीर
.2.कर्म निष्ठ
3.धीर
4.धीर वीर
ख) भाग्य के भरोसे रहने वालों को दुष्परिणाम भोगना पड़ता है?
1.सुख भोगते हैं
2.कार्य पूरे होते हैं
3.दुख भोगते हैं
4. दुख भोग कर पछताते हैं
(ग)मरुभूमि का अर्थ लिखिए
1.हरी भरी भूमि
2.मरुस्थलीय भूमि
3. बंजर भूमि
4.पर्वतीय भूमि
(घ)दुर्गम शब्द में कौन उपसर्ग है-
1.दु
2.दुर
3.गम
4.म.
(ड.) भाग्य के भरोसे कौन नहीं बैठते?
1.कर्म वीर
2.संत
3.किसान
4.सैनिक
प्रश्न 3.किन्हीं चार पंक्तियों में अलंकार पहचानकर अलंकार का नाम लिखें -4
क). तीन बेर खाती थी मैं तीन बेर खाती है।
ख.) पीपर पात सरिस मन डोला
ग.) मैया मैं तो चन्द्र खिलौना लैहो
घ.) मेघमय आसमान से उतर रही है संध्या सुन्दरी परी सी धीरे धीरे धीरे |
ड.)जो खग हैं तो बसेरों क्यों मिलि,कालिंदी कूल कदंब की डारन
प्रश्न4..निम्नलिखित में से प्रत्यय एवं उपसर्ग पृथक करें-4.
(क)इंसानियत ,मानवता, (मूल शब्द और प्रत्यय पृथक करें)
(ख)पर एवं अति उपसर्ग जोड़कर दो - दो शब्दों का निर्माण कीजिए
प्रश्न 5.निम्नलिखित शब्दों में से कोई चार समस्त पदों को पहचान कर विग्रह सहित समास का नाम लिखें -4.
पंचवटी ,रसगुल्ला, दशानन, पाप पुण्य, नीलकमल,
प्रश्न -6. .निम्नलिखित वाक्यों को पहचान कर किन्हीं चार वाक्य का प्रकार बताइए!4.
क.)ओह! आप राम के पिताजी हैं !
ख.)यदि छुट्टी रही रही तो मैं कल आऊंगा ।
ग.)विद्यालय में पान मसाला खाना वर्जित है ।
घ).कल महाशिवरात्रि का पर्व है।
ड़ ).-आप कितने दिन बाद मथुरा से लौटे हैं?
प्रश्न 7.पद्यांश पढ़कर उचित विकल्प लिखिए 5..
फैली खेतों में दूर तलक
मखमल की कोमल हरियाली,
लिपटीं जिससे रवि की किरणें
चाँदी की सी उजली जाली!
तिनकों के हरे हरे तन पर
हिल हरित रुधिर है रहा झलक,
श्यामल भू तल पर झुका हुआ
नभ का चिर निर्मल नील फलक!
रोमांचित सी लगती वसुधा
आई जौ गेहूँ में बाली,
अरहर सनई की सोने की
किंकिणियाँ हैं शोभाशाली!
उड़ती भीनी तैलाक्त गंध
फूली सरसों पीली पीली,
लो, हरित धरा से झाँक रही
नीलम की कलि, तीसी नीली!
(अ)खेतों में दूर तक फैली है -
(क)हरियाली (,ख)आभा ,(ग)चांदनी ,(घ) फसल
(ब) हरियाली की तुलना की गई है-
क) नीम के पत्तों से
ख)धानी रंग से
ग)मखमली चादर से
घ) तालाब की काई से
(स) चांदी की जाली लग रही हैं-
क) फसलों की पत्तियां
ख)फसलों की टहनियां
ग) मटर के दाने
घ) ओस की बूंदे
(द) तिनका के हर तन से झलक रहा है-
(क. )पानी (ख.)फूल (ग)बीज(घ) हरित रुधिर
(य) उपरोक्त रचना है-
क) निराला की
ख)सुमित्रानंदन पंत की
ग)सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की
घ)माखनलाल चतुर्वेदी की
प्रश्न 7(र)
(र) दोनों प्रश्नो के 25-30शब्दो में उत्तर लिखिए- (2अंक)
क) किस फसल के कारण वसुधा रोमांचित सी लगती है?
1.गेहूं जो की
2. अरहर की
3चना की
4.बाजरा की
ख) अरहर और सनई की किंकिणियां कैसी प्रतीत होती हैं?
1.सोने सी
2.चांदी सी
3.मखमली सी
4. कमर की करगनी में बंधे घुंघरू जैसी
प्रश्न8.- गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
प्रेमचंद का एक चित्र मेरे सामने है, पत्नी के साथ फोटो खिंचा रहे हैं। सिर पर किसी मोटे कपड़े की टोपी, कुरता और धोती पहने हैं। कनपटी चिपकी है, गालों की हड़ियों उभर आई हैं, पर घनी मूछे चेहरे को भरा-भरा बतलाती हैं। पॉवों में कैनवस के जते हैं, जिनके बंद बेतरतीब बँधे हैं। लापरवाही से उपयोग करने पर बंद के सिरों पर की लोहे की पतरी निकल जाती है और छेदों में बंद डालने में परेशानी होती है। तब बंद कैसे भी कस लिए जाते हैं। दाहिने पाँव का जूता ठीक है, मगर बाएँ जूते में बड़ा छेद हो गया है जिसमें से अंगुली बाहर निकल आई है। मेरी दृष्टि इस जूते पर अटक गई है। सोचता हूँ-फोटो खिंचाने की अगर यह पोशाक है, तो पहनने की कैसी होगी? नहीं, इस आदमी की अलग-अलग पोशाकें नहीं होंगी इसमें पोशाकें बदलने का गुण नहीं है। यह जैसा है, वैसा ही फोटो में खिंच जाता है।
प्रश्न 8(अ) उचित विकल्प लिखिए.5.
(क) फोटो में प्रेमचंद ने कैसे जूते पहन रखे थे? 1.
1.गोल्ड स्टार के
2.लिबर्टी के
3.कैनवास के
4.चमड़े के
(ख) प्रेमचंद के फटे जूते देखकर लेखक के मन में क्या विचार .1. आया?
1.यह आदमी बड़ा गरीब है!
2. यह लेखक बड़ा कंजूस है !
3.यह लेखक बड़ा बेपरवाह है !
4.इस आदमी में जूते बदलने का गुण नहीं फोटो खींचने की यह पोशाक है तो घर पर पहनने की कैसी होगी?
(ग) फोटो देखकर प्रेमचंद के किस गुण का पता चलता है
1.स्वाभिमानी और बेपरवाह।
2.असभ्य
3गरीब लाचार
4.कम पढ़े लिखे
(घ)लेखक की दृष्टि कहां अटक गयी?
1लेखक के फोटो पर.
2.लेखक के जूते पर
3. लेखक की टोपी पर
4.लेखक के चेहरे पर
(ड.) गद्यांश के लेखक का नाम -
1.सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
2.जयशंकर प्रसाद
3.हरिशंकर परसाई
4.भारतेंदु हरिश्चंद्र
(ब) उचित विकल्प चुनें -2.
1. इस आदमी में पोषक बदलने का गुण नहीं वाक्य का तात्पर्य है.
1.इस आदमी को सभ्यता नहीं
2.लेखक के पास अधिक कपड़े नहीं
3.लेखक में दिखावा करने का गुण नहीं
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
2. "यह जैसा है वैसा ही फोटो में खिंचा जाता है" -वाक्य का तात्पर्य है-
1.लेखक सादा जीवन उच्च विचार वाले हैं
2.लेखक बहुत गरीब हैं
3.लेखक ने अनायास फोटो खिंचवाई होगी
4. लेखक का फोटो खिंचवाने का मन नहीं होगा फोटोग्राफर ने फोटो जबरदस्ती ले ली होगी.
प्रश्न 9...-निम्नलिखित प्रश्नों के निर्देश अनुसार उत्तर लिखिए-
(अ) कोई पांच प्रश्न .. 10
( 1) प्रश्न..भाव स्पष्ट करें"-"तुम पर्दे का महत्व नहीं जानते हम पर्दे पर कुर्बान हो रहे हैं "
2. )अरहर और सनई के खेत कैसे लग रहे हैं ?
3).कवि ने गांव को मरकत डिब्बे सा खुला क्यों कहा है? .
.4)"पाहुन ज्यों आए हो गांव में शहर के "पंक्ति में अलंकार
बताएं !
5).लता ने बादल रूपी मेहमान को किस तरह देखा?
6 ).बादलों के आने पर प्रकृति में क्या-क्या परिवर्तन हुए?
(आ) उचित उत्तर लिखकर स्पष्ट कीजिए प्रश्न - 4.
1.) लेखिका महादेवी वर्मा उर्दू फारसी क्यों नहीं सीख पाई? 1.
2. )पाठ में पीले शब्द का प्रयोग किस संदर्भ में किया गया है?
3..) किसी एक मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करें-
*हौसला पस्त करना*
*ठोकर मारना*). या
(4) प्रेमचंद के किस पांव का जूता फटा था?तथा ये भी बताएं कि प्रेमचंदने कौन सी कंपनी के जूते पहने थे ?
प्रश्न10) . कोई दो प्रश्न हल कीजिए।6.
समाज को कैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है? शंकर जैसे या उमा जैसे, तर्क सहित स्पष्ट करें -
यदि आप उमा को एकांकी का मुख्य पात्र मानते हैं तो क्यों मानते हैं? तर्क सहित स्पष्ट करें।
ग) बाढ़ की खबर सुनकर लोग किस तरह की तैयारी करने लगे
खंड ब" रचनात्मक एवं वर्णनात्मक प्रश्न
प्रश्न.11.. निम्नलिखित विषयों में से एक विषय पर पत्र लिखिए।5
अपने क्षेत्र की स्वच्छता के संदर्भ में नगर पालिका को शिकायती पत्र लिखिए।
अथवा
सड़क नियमों के पालन,और समस्या निवारण हेतु आगरा नगर ट्रैफिक इंचार्ज ट्रैफिक इंचार्ज को पत्र लिखिए।
प्रश्न -12..- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 100शब्दो में अनुच्छेद लिखिए।5.
"विद्यार्थी जीवन तपस्वी जीवन" अथवा" अब पछताये होता कहा जब चिड़िया चुग गई खेत । "
प्रश्न .-"13 बुद्धिमान खरगोश "या " कर भला होगा भला,विषय पर 100शब्दो की एक लघु कथा लिखिए। 5.
अथवा
विद्या पुस्तक भण्डार से हिंदी विषय की पुस्तकें मंगवाने हेतु 100शब्दो की ईमेल लिखिए।
प्रश्न 14.-
बेरोज़गारी पर 100 शब्दों का एक व्यंग्यात्मक संवाद लिखिए। 5.
अथवा
नगर में आयी बाढ़ की जानकारी देते हुए आगरा जिलाधीश की ओर से अमर उजाला में प्रकाशन हेतु ,यमुना तटीय नीचे इलाकों के बासिंदो हेतु एक सार्वजनिक सूचना तैयार कराए
Comments
Post a Comment