हिंदी भाषा सरलता से सिखाएं





विद्यार्थियों को खेल खेल में शुद्ध रूप से भाषा लिखना पढ़ना सीखने हेतु विविध क्रियाकलाप।

मित्रों मेरे द्वारा अनेकों प्रयोग में से कुछ प्रयोग जिससे छात्रों के सीखने की गतिविधियों में आश्चर्यजनक परिणाम दिखाई देते हैं।
1.बच्चों से माडल आदि निर्माण कराके कक्षा में उन्हीं से पढ़वाना,सीखे हुए को और मजबूत करना।


 2.खेल खेल में स्किल डेवलपमेंट 

 

दीवानों की हस्ती -कविता स्मरण 



व्याकरण प्रयोग -








नैतिक बोध नीति वचन -



भारत माता करें पुकार -नारी आह्वान -
नये नये विषयों पर सोचना समझना और फिर अभिनय के द्वारा सामाजिक चेतना का विकास।





समय का सदुपयोग सस्वर पाठ -


म्यूजिक मैडिटेशन नींद हेतु और थकावट दूर करने के लिए -

गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर विशेष - राष्ट्र और धर्म से बड़ा कुछ नहीं 
  

नैतिक चेतना -दुराचार का जिम्मेदार कौन?

अभिनय खूब लड़ी मर्दानी, झांसी वाली रानी।


चेतना जागरण -समीक्षा फिल्म 

व्यंग्य -टमाटर के बदले तेवर


कठपुतली से रोचक पाठ


कक्षा में शब्द पकड़ किक्रेट गेम -धारा प्रवाह वाचन आईविजन बढ़ाने हेतु।


विविध नवाचार 


प्रदूषण पर कवित गीत सुनाकर दृश्य दिखाकर निबंध लिखने की प्रेरणा।देश समाज के प्रति जिम्मेदारी।



सुदामा चरित -रोचक स्वर पाठ और अधिगम


पत्र लेखन प्रतियोगिता -पोस्टकार्ड पर लिखकर प्रेषित कराना।
विभिन्न सामाजिक व्यावहारिक मुद्दों पर लिखकर समस्या समाधान हेतु  जागरुकता,प्रेषण ,और समाधान।
नगर निगम जल निगम, स्वास्थ्य आदि सम्बंधित क्रियात्मक पत्र।
कमजोर छात्रों हेतु प्रेरणा गीत-









घूमों देखो फिर अनुभव लिखो फोटो चिपकाए (यात्रा वृत्तांत लिखने हेतु शैक्षिक भ्रमण)






प्रकृति का संगीत सुनो ,देखो समझो फिर। सुंदर लेख लिखों 

सांस्कृतिक नैतिक आध्यात्मिक बोध की पाठशाला में अभिनय





मेरी भाषा मेरा गौरव" हिंदी भाषा धारा प्रवाह वाचन लेखन और समस्या समाधान की कड़ी हिंदी सितारे 😊🤩"मेरी भाषा मेरा गौरव" हिंदी भाषा धारा प्रवाह वाचन लेखन और समस्या समाधान की कड़ी हिंदी सितारे 😊🤩हिंदी धारा प्रवाह वाचन लेखन और समस्या समाधान चौथा चरण हुआ पूर्ण , चयनित छात्रों ने कक्षा में प्राप्त किए स्टार बॉय बैज☺️👍🤩👏🏻👏🏻👏🏻कार्तिक अग्रवाल ने किया रीडिंग चैलेंज के दूसरे चरण में विद्यालय टाप । इस थ्री स्टार टापर छात्र को विद्यालय प्र धानाचार्य श्री कृष्ण कांत द्विवेदी जी ने किया पुरस्कृत। 1000छात्रों में से चयनित छात्र ही जा सकते हैं फाइनल राउंड में। दिनांक 2:12 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा में हिंदी विभाग द्वारा धाराप्रवाह लेखन वाचन एवं समस्या समाधान का दूसरा चरण पूर्ण हुआ ।प्रथम चरण 22/11/22 को 1000 छात्रों के बीच रहा,जिनमें से 60 छात्रों का चयन हुआ ,इन 60छात्रों ने द्वितीय चरण में भाग लिया। इस चरण में 20-25मिनट के बीच समस्या समाधान करने वाले अधिकतम अंक अर्जित करने वाले छात्र होंगे ***(3स्टार)। बाकी को समय और अंक के आधार पर मिलेगा 2या1स्टार। हर वर्ग के अधिकतम अंक पाने वाले 3 स्टार छात्र ही कर पायेंगे
https://youtu.be/fb10OQM93DQ CBSEकी साइट पर रजिस्ट्रेशन।अंतिम चरण पार करने वाले छात्र होंगे पुरस्कृत। हिंदी विभाग प्रमुख राकेश चौरसिया जी और परीक्षा संयोजिका सरला भारद्वाज ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से त्वरित निर्णय क्षमता का होता है विकास, तथा छात्रों के भाषा कौशल विकास और आत्मविश्वास में भी होती है वृद्धि। परीक्षा में हिंदी विभाग के सभी सदस्यों के विशेष सहयोग से परीक्षा सफल रही।





Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान