ग्रीष्म कालीन गृह कार्य कक्षा नवम

 

ग्रीष्मावकाश कालीन गृह कार्य नवम 2023 विषय हिंदी

नोट-सम्पूर्ण कार्य फेयर कापी पर ही करना है    
रचनात्मक एवं प्रयोगात्मक कार्य 
चार्ट पर बैलों के चित्र बनाकर हीरा और मोती के बीच के  संवाद आकर्षक शैली में  लिखें- अथवा एनिमेशन वीडियो बनाकर    विषयाचार्य को पोस्ट करें

1.कबीर जीवन परिचय रोचक वीडियो अथवा कबीर की साखियां शब्द का सस्वर पाठ की वीडियो बनाकर भेजें।
2.सच्चे समाज सुधारक थे कभी ना हिंदू थे न मुसलमान
 वे केवल इंसान।
 इस विषय पर एक प्रभावशाली भाषण तैयार करें ,
अथवा निबंध लिखें।
1.अपनी किसी यात्रा के खट्टे मीठे अनुभव शेयर करते हुए अपना एक यात्रा वृतांत लिखिए.
अपने परिवार के के किसी बुजुर्ग का साक्षात्कार लें।
यह साक्षात्कार वीडियो में भी हो सकता है और लिखित रूप में भी। वीडियो बनाने से पहले लिखित स्क्रिप्ट तैयार करके ही परफेक्ट वीडियो बनाएं।

पांच पोस्ट गार्ड लाये और निम्नलिखित विषयों पर लिखकर प्रेषित करें - सभी की फोटो कॉपी विषयाचार्य को जमा करें।
1.अपने क्षेत्र की स्वच्छता के संदर्भ में नगर पालिका को शिकायती पत्र
 2.अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु पुस्तकालय अध्यक्ष को पत्र 
सड़क नियमों के पालन,और समस्या निवारण हेतु आगरा नगर ट्रैफिक इंचार्ज ट्रैफिक इंचार्ज  को पत्र।
3. विवाह समारोह में भोजन की बर्बादी और बचे भोजन के सदुपयोग पर विचार अभिव्यक्ति पत्र अमर उजाला संपादक को लिखें।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सुंदर लेख में लिखें
1. दो बैलों की कथा कहानी पढ़कर विभिन्न प्रसंगों के उदाहरण देकर स्पष्ट करें और सिद्ध करें कि यह कहानी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई है।
2. दो बैलों की कथा कहानी का संक्षिप्त सारांश लिखें
3राहुल सांकृत्यायन द्वारा लिखित यात्रा वृतांत ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर बताए उस समय तिब्बत का समाज कैसा था और वहां आने जाने वाले यात्रियों को किस तरह की कठिनाई और असुविधा का सामना करना पड़ता था वहां के लोग हथियारों का प्रयोग लाठी डंडों की तरह क्यों करते थे।प्रथम बार जब लेखक तिब्बत यात्रा पर गया तो भिखारी के वेश में गया था फिर भी उसे उचित स्थान मिला परंतु दूसरी बार भद्र देश में होने पर भी उसे ठहरने के लिए उचित स्थान क्यों न मिला ।
4*कबीर दास जी की साखी और शब्द के अर्थ लिखें
5*सिद्ध करिए श्रेष्ठ बनने के लिए गुणों की आवश्यकता होती है कुल या धर्म की नहीं।
6*सखियों के आधार पर सिद्ध कीजिए कि कबीर दास जी सभी धर्मों की एकता में विश्वास रखते हैं और निराकार ब्रह्म में विश्वास रखते हैं।
7+अलंकार किसे कहते हैं यह कितने प्रकार केके हो हैं ।आप के पाठ्यक्रम में जितने अलंकार हैं उन अलंकारों की पहचान और परिभाषा लिखकर एक एक उदाहरण लिखिए।
8.समास किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट करें।
9.उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर समझाइए उपसर्ग और प्रत्यय से बने हुए 10-10 शब्द लिखकर उदाहरण देकर स्पष्ट करिए।
11मेरे संग की औरतें और मेरे बचपन के दिन पाठ पढ़ कर सारांश लिखें।
12..रसखान के सवैया को कंथस्थ करें और सवैया के अर्थ लिखें।
निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखें
12.पत्र लिखकर अपने मित्र का हाल चाल जाने और करो ना संकट कीl चर्चा करते हुए सावधानियां सतर्कता और स्वच्छता पर चर्चा करें। या सलाह दें।
13
आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु पार्क की बाउंड्री का निर्माण कराने हेतु नगर पालिका को पत्र लिखें।
15अच्छा साहित्य और पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र लिखें।
16निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखें
*देश प्रेम
*मेरा प्रिय कवि
*विज्ञान वरदान या अभिशाप अथवा विज्ञान एक दुधारी तलवार वर्तमान स्थितियों के परिपेक्ष में निबंध लिखें
*अहिंसा परमो धरम यह जीव हिंसा पाप है चाइना की अमानवीय ता को केंद्रित करके निबंध लिखें।
*विश्व महामारी कोरोना अथवा  चेचक विषय पर एक अनुच्छेद लिखें इसके विषय में आप जितनी भी जानकारियां एकत्रित कर सकते हैं वह सब जानकारियां एकत्रित करके इस विषय में लिखें।

Comments

Popular posts from this blog

कैदी और कोकिला

नेताजी का चश्मा 10th Hindi

class 7th 8th and 9thसमास अर्थ परिभाषा प्रकार और उदाहरण ,पहचान