12 हिंदी प्रथम मासिक 2022
1.हिन्दी प्रथम मासिक 2022 -कक्षा- द्वादश पूर्णांक 40
. हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब हुआ ?
(क) सन् 1909 में
(ख) सन् 1907 में
(ग) सन् 1908 में
दो(घ) सन् 1909 में
2. दिन ढलने के साथ बच्चे कहाँ से झाँकने लगे होंगे ?
(क) खिड़की से
(ख) छत से
(ग) दरवाजे से
(घ) नीड़ों से
3. हरिवंश राय बच्चन का जन्म कहाँ हुआ?
(क) इलाहबाद
(ख) हरिद्वार
(ग) सूरत
(घ) वाराणसी
4. हरिवंश राय बच्चन किस वाद के प्रवर्तक माने जाते हैं ?
(क) समाजवाद
(ख) साम्यवाद
(ग) हालावाद
(घ) प्रयोगवाद
5. 'मुझसे मिलने को कौन विकल ?' 'दिन जल्दी-जल्दी
ढलता है', गीत का यह प्रश्न उर में क्या भरता है ?
(क) शिथिलता
(ख) चंचलता
(ग) विह्वलता
(घ) उपर्युक्त सभी
6. किसके बच्चे प्रत्याशा में होंगे ?
(क) गाय के
(ख) कवि के
(ग) पंथी के
(घ) चिड़ियाँ के
7. किसका ध्यान करके चिड़ियाँ के परों में चंचलता आ जाती
है ?
(क) खाने का
(ख) अपने साथी का
(ग) अपने बच्चों का
(घ) सभी का
8 दिन जल्दी जल्दी ढलता है कविता हरिवंश राय बच्चन के किस काव्य संग्रह से ली गई है?
(क) निशा-निमंत्रण
(ख) मधुबाला
(ग) मधुशाला
(घ) एकांत संगीत
9. हरिवंश राय बच्चन की मृत्यु कब हुई ?
(क) सन् 2001 में
(ख) सन् 2002 में
(ग) सन् 2003 में
(घ) सन् 2004 में
10. हरिवंश राय बच्चन की मृत्यु कहाँ पर हुई ?
(क) दिल्ली में
(ख) मुंबई
(ग) कलकता
(घ) आगरा में
11. हरिवंश राय बच्चन किस मंत्रालय में हिन्दी विशेषज्ञ थे ?
(क) विदेश मंत्रालय
(ख) गृह मंत्रालय
(ग) रक्षा मंत्रालय
(घ) वित्त मंत्रालय
12 'मंजिल भी तो है दूर नहीं'- यह विचार किस के मन में आ रहा है
(क) पंथी के
(ख) पर्वतारोही के
(ख) सैनिक के
(घ) खिलाड़ी के
.13.'भक्तिन' पाठ की रचयिता हैं
(A) जैनेंद्र कुमार
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) रांगेय राघव
14.भक्तिन महादेवी से कितने वर्ष बड़ी थी?
(A) पंद्रह वर्ष
B) पच्चीस वर्ष
(C) तीस वर्ष
(D) बीस वर्ष
15.भक्तिन किसके समान अपनी मालकिन के साथ लगी रहती थी?
(A) छाया के समान
(B) धूप के समान
(C) वायु के समान
(D) पालतु पशु के समान
16.भक्तिन का शूरवीर पिता किस गाँव का रहने वाला था?
(A) मूंसी
(B) लूसी
(C) झूसी
(D) हँडिया
17.भक्तिन का वास्तविक नाम क्या था?
(A) भक्तिन
(B) लछमिन (लक्ष्मी)
(C) दासिन
(D) पार्वती
18.भक्तिन का विवाह किस गाँव में हुआ?
(A) हँडिया
(B) कँडिया
(C) पँडिया
(D) मँडिया
19.भक्तिन का गौना किस आयु में हुआ?
{A) नौ वर्ष
(B) बारह वर्ष
(C) तेरह वर्ष
(D) दस वर्ष
20.भक्तिन की कितनी जिठानियाँ थीं?
(A) तीन
(B)चार
(C)दो
(D) पाँच
21.भक्तिन का विवाह किस आयु में हुआ?
(A) सात वर्ष
(B)चार वर्ष
(C)आठ वर्ष
(D)पाँच वर्ष
22.महादेवी ने भक्तिन के जीवन को कितने परिच्छेदों में विभक्त किया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) सात
(D) पाँच
23.भक्तिन का नामकरण किसने किया?
(A) सास ने
(B) पति ने
(C) जिठानियों ने
(D) महादेवी ने.
24.ससुराल में भक्तिन के साथ सद्व्यवहार किसने किया?
(A)जिठानियों ने
(B) पति ने
(C) सास ने
(D) ससुर ने
25.सास और जिठानियाँ भक्तिन के साथ कैसा व्यवहार करती थीं?
(A) क्रूरतापूर्ण
(B) स्नेहपूर्ण
(C) दयापूर्ण
(D) प्रेमपूर्ण
26.भक्तिन पाठ के आधार पर पंचायतों की क्या तस्वीर उभरती है?
(A) पंचायतें गूंगी, लाचार और अयोग्य हैं
(B) वे सही न्याय नहीं कर पातीं
(C) वे दूध का दूध और पानी का पानी करती हैं
(D) वे अपने स्वार्थों को पूरा करती हैं
27.भक्तिन किस प्रकार का भोजन बनाती थी?
(A) तीखा और मसालेदार
(B) तीखा और मीठा
(C) सीधा-सरल भोजन
(D) स्वादिष्ट और गरिष्ठ
28. 'बात की पेंच खोलना' से कवि का क्या तात्पर्य है?
A. बात का उलझना
B. बात का प्रभावहीन होना
C. बात का स्पष्ट होना
D. बात का तर्कपूर्ण होना
29. कवि से शरारती बच्चे के समान कौन खेल रही थी?
A. बात
B. भाषा
C. कविता
D. पतंग
.30. भाषा के साथ-साथ बात कैसी होती गई थी?
A. सरल
B. दुष्कर
C. पेचीदा
D. बोधगम्य
31. भाषा के क्या करने से बात और अधिक पेचीदा हो गई?
A. तोड़ने-मरोड़ने
B. उलटने-पलटने
C. घुमाने-फिराने
D. उपर्युक्त सभी
32. बात कवि के साथ किसके समान खेल रही थी?
A. खिलौने
B. पेंच
C. बच्चे
D. भाषा
33. 'कविता के बहाने' कविता के रचनाकार हैं-
A. कुँवर सिंह
B. कुँवर प्रसाद
C. कुँवर प्रकाश
D. कुँवर नारायण
34.कविता किस के बहाने एक उड़ान है?
A. अतीत
B. बालक
C. चिड़िया
D. प्रेमिका
35. कविता फूलों के बहाने क्या है?
A. गिनना
B. खिलना
C. मुरझाना
D. बहकना
36. 'बात की चूड़ी मर जाना' से कवि का तात्पर्य है-
A. स्पष्ट होना
B. तर्कपूर्ण होना
C. प्रभावपूर्ण होना
D. प्रभावहीन होना
37. 'बात की पेंच खोलना' प्रतीक से स्पष्ट होता है-
A. स्पष्ट होना
B. समझ न आना
C. उलझ जाना
D. बहस करना।
38. 'बात सीधी थी पर' में कवि ने किस पर बल दिया है?
A. भाषा की जटिलत
B. भावों की सरसता
C. भाषा की सहजता
D. भावों की गरिमासूचना देना
39. जन संचार का कार्य नहीं है-
क.कानून बनाना
ख.शिक्षित करना
ग.मनोरंजन करना
घ. विचार विमर्श मंच कराना
40.पत्रकार की बैसाखियाँ हैं-
क.स्पष्टता
ख=निष्पक्षता
ग.स्पष्टता।
घ.उपरोक्त सभी
Comments
Post a Comment