शब्द परिचय
शब्द का अर्थ और परिभाषा
ध्वनियों ,वर्णों के सार्थक समूह को शब्द कहा जाता है ।जैसे -भारत राम, देश ,आदि।
शब्द के प्रकार
अर्थ के और रचना के आधार पर शब्द के निम्नलिखित प्रकार होते हैं।
तत्सम तद्भव शब्द
हिंदी के शुद्ध शब्दों को जो संस्कृत से हिंदी में आए हैं, तत्सम शब्द कहा जाता है ।तथा उन तत्सम शब्दों के बिगड़े हुए रूप को या अपभ्रंश रूप को तद्भव शब्द कहा जाता है ।उदाहरण के लिए नीचे दिए गए शब्दों को ध्यान से पढ़ें।
अनेकार्थी शब्द
ऐसे शब्द जो एक से अधिक अर्थ प्रदान करते हैं अनेकार्थी कहलाते हैं जिनके उदाहरण निम्नलिखित हैं।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
जब किसी वाक्य या वाक्यांश के लिए कोई एक शब्द लिखा जाता है ।उसे अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के विभाग में रखा जाता है।
यहां कुछ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के उदाहरण दिए जा रहे हैं।
श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द
ऐसे शब्द जो सुनने में तो एक जैसे लगते हैं ,देखने में एक जैसे लगते हैं ,परंतु उनके अर्थ में बहुत बड़ा अंतर होता है। वह श्रुतिसमभिन्नार्थक कहलाते हैं ।उनके उदाहरण निम्नलिखित हैं। इन्हें समरूप भिन्नार्थक शब्द भी कहते हैं।
Thanks mam
ReplyDeletethanks mam for doing this work for us
ReplyDeleteआपका भी धन्यवाद आभार
ReplyDelete