Class 7th पाठ मिठाईवाला
कहानी सारांश
प्रश्न उत्तर अभ्यास
कहानी से
प्रश्न नंबर 1 मिठाईवाला अलग-अलग चीजें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?
उत्तर
मिठाईवाला अलग-अलग चीजें इसलिए बेचता था क्योंकि उसके परिवार में भी कभी दो बच्चे थे जो, खत्म हो चुके थे ।वह बच्चों का सानिध्य पाना चाहता था ।बच्चों की तोतली भाषा बच्चों की प्यारी झलक में उसे सुख अनुभव होता था। वह बहुत सारी चीजें बदल बदल के इसीलिए बेचता था क्योंकि ऐसा करने से वह बच्चों में खुशी देख पाता था ,और उनमें अपने बच्चों की झलक देख पाता था।
प्रश्न नंबर दो
मिठाई वाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे?
मिठाई वाले का स्वर बहुत मीठा था। वह गा गा कर अपनी वस्तुएं बेचता था ।कम दामों में बेचता था ।बच्चों से अपनापन रखता था। इसलिए बच्चे उसकी ओर खिंचे चले आते थे ।गांव वाले भी उसकी प्रशंसा करते थे।
प्रश्न नंबर 3
विजय बाबू एक ग्राहक थे और मुरली वाला एक विक्रेता दोनों अपने-अपने पक्ष के समर्थन में क्या तर्क प्रस्तुत करते हैं?
उत्तर
विजय बाबू एक ग्राहक थे जबकि मुरली वाला एक विक्रेता दोनों ने मोलभाव किया अपने अपने तर्क दिए विजय बाबू को लग रहा था कि अब मुरली वाला बहुत महंगी मुरलिया दे रहा है ।जबकि मुरली वाला कह रहा था कि दो दो पैसे में मुझे कुछ भी नहीं बचता। ऊपर से मैं वजन लादे फिरता हूं। उसका भी अपना तर्क था। अक्सर इसी तरह का दस्तूर है दुकानदार चाहे सही दाम में दे पर ग्राहकों को लगता है कि वह बहुत महंगा दे रहा है और उन्हें लूट रहा है
प्रश्न नंबर 4
खिलौने वाले के आने पर बच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
उत्तर
खिलौने वाले के आने पर बच्चे अपनी सुध बुध भूल जाते थे उत्साहित होकर उसकी ओर दौड़ने लगते थे खेलकूद, जूते चप्पल किसी का ध्यान नहीं रहता था। वे अपने घर से पैसे लाकर खिलौनों का मोलभाव करने लग जाते, तोतली भाषा में पूछने लग जाते इसका दाम कितना है। इसका दाम कितना है खुशी के मारे जैसे पागल हो जाते थे।
प्रश्न नंबर 5
रोहिणी को मुरली वाले के स्वर में खिलौने वाले का स्मरण क्यों हुआ ?
उत्तर
रोहिणी को मुरली वाले के स्वर में खिलौने वाले का स्मरण इसलिए हो आया था क्योंकि खिलौने वाला भी उसी तरह ही आवाज लगाता था। यह आवाज उसकी जानी पहचानी सी आवाज लग रही थी। वह भी ऐसे ही सामान बेचता था ।बच्चों को बहलाने वाला खिलौने वाला। यह भी इसी तरह बेच रहा था। बच्चों को बहलाने वाला मुरलिया वाला। इसलिए उसे उसी का स्मरण हो उठा।
प्रश्न नंबर 6
किसकी बात सुनकर मिठाईवाला भावुक हो गया? उसने इन व्यवस्थाओं को अपनाना क्यों पसंद किया? क्या कारण थे वह अलग-अलग चीजें बेचता था ?
उत्तर
रोहिणी की बात सुनकर मिठाईवाला अत्यंत भावुक हो उठा था। उसने भावुक होकर बताया कि मैं एक नगर का प्रतिष्ठित व्यापारी हूं ।मेरे भी एक अच्छा सा परिवार दो नन्हे-मुन्ने बच्चे थे ।गाड़ी का घोड़ा था। नौकर चाकर थे। स्त्री थी प्यारे प्यारे दो बच्चे थे ।मेरे भी सोने का संसार था।अब मिट गया है ।वह सारा सुख मिट गया है ।ईश्वर की लीला है ।ईश्वर ने उनको अपने पास बुला लिया है। इस कारण में अपने बच्चों की झलक समाज के अन्य बच्चों में देखता फिरता हूं। इसी कारण में अलग-अलग सामान बेचकर बच्चों को सुख पहुंचा कर अपने मन में संतोष अनुभव कर लेता हूं। बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मुझे असीम संतोष मिलता है ।
प्रश्न नंबर 7
अब इस बार मैं यह पैसे ना लूंगा कहानी के अंत में मिठाई वाले ने ऐसा क्यों कहा था ?
उत्तर
मिठाई वाले की असली कहानी क्या थी? यह कोई नहीं जानता था ।लेकिन मिठाई वाले ने अपने जीवन के रहस्य की कहानी दादी और रोहिणी को बताई ।उसी समय रोहिणी के छोटे-छोटे बच्चे चुन्नू मुन्नू आकर मिठाई मांगने लगे थे ।वह दोनों को मिठाई देकर एक एक पुडिया देता है ।रोहिणी पैसे देती है तो वह कहता है अब इस बार में पैसे नहीं लूंगा । उसकी यह बात दर्शाती है कि वह इतना भावुक हो गया था,कि उसका मन भर गया था। यह बच्चे उसे अपने बच्चे जैसे ही लगने लगे।
प्रश्न नंबर 8
रोहिणी चिक के पीछे से बात क्यों करती थी ?क्या आज भी औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं?आपकी राय में क्या कारण हो सकता है ?
उत्तर
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात संविधान ने स्त्री पुरुष को समान अधिकार दिए हैं ।आज शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी स्त्रियां पुरुषों की बराबरी कर रही हैं। पहले के समय में पर्दा प्रथा के कारण स्त्रियां घर से बाहर नहीं निकलती थी, परंतु आज स्थितियां थोड़ी बदली है
आज स्त्रियां पर्दा नहीं करती हैं, कदम से कदम मिलाकर चल रही है ।परंतु देहाती क्षेत्रों में देखा जाता है आज भी वहां पर पर्दा प्रथा है ,और वहां की स्त्रियां घुंघट करती हैं। अधिक बाहर नहीं निकलती है। रोहिणी इसी कारण ऐसा किया था, क्योंकि उस समय यह प्रथा रही होगी। पर्दा प्रथा के कारण ही वाह वह चिक के पीछे से खिलौने वाले से मिठाई वाले से मुरली वाले से सामान खरीद थी,।
भाषा की बात ।
मिठाई वाला
बोलने वाली गुड़िया
ऊपर वाला
का प्रयोग वाला शब्द जोड़कर हुआ है। आपको 5 शब्द बनाने हैं जिसमें वाला का प्रयोग हो
**
बाला से पहले आने वाले शब्द संज्ञा और सर्वनाम विशेषण। आदमी से क्या है ऊपर लिखे वाक्यों में से उनका प्रयोग करना है उत्तर मिठाई वाला शब्द संज्ञा है तथा बोलना क्रिया है मिठाई वाला शब्द विशेषण है जबकि बोलने वाली गुड़िया में संज्ञा है जबकि बोलने वाला शब्द विशेषण है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें मिठाई वाले पाठ के लेखक का नाम चुनकर लिखे
भवानी प्रसाद मिश्र
भगवती प्रसाद वाजपेई
विजय तेंदुलकर
शिव प्रसाद सिंह
किस की आवाज के गाने से हलचल मच जाती थी?
किसी गायक की
शास्त्रीय संगीत की
खिलौने वाले की
इनमें से कोई नहीं
रोहिणी ने बच्चों से क्या जानना चाहा था
कहां से खरीदा
कितने का खरीदा
कब खरीदा
कैसे खरीदा
बच्चों ने हाथी घोड़े कितने में खरीदे थे
₹2 में
दो पैसे में
₹3 में
दो आने में
खिलौने वाले का गाना गली भर के मकानों में लहराता था
झील की तरह
सागर की तरह
स्वर लहरी की तरह
झंडे की तरह
Comments
Post a Comment