Posts

Showing posts from July, 2020

राम लक्ष्मण परशुराम संवाद

Image

Class 7th पाठ मिठाईवाला

Image
कहानी सारांश प्रश्न उत्तर अभ्यास कहानी से प्रश्न नंबर 1 मिठाईवाला अलग-अलग चीजें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था? उत्तर  मिठाईवाला अलग-अलग चीजें इसलिए बेचता था क्योंकि उसके परिवार में भी कभी दो बच्चे थे जो, खत्म हो चुके थे ।वह बच्चों का सानिध्य पाना चाहता था ।बच्चों की तोतली भाषा बच्चों की प्यारी झलक में उसे सुख अनुभव होता था। वह बहुत सारी चीजें बदल बदल के इसीलिए बेचता था क्योंकि ऐसा करने से वह बच्चों में खुशी देख पाता था ,और उनमें अपने बच्चों की झलक देख पाता था। प्रश्न नंबर दो  मिठाई वाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे? मिठाई वाले का स्वर बहुत मीठा था। वह गा गा कर अपनी वस्तुएं बेचता था ।कम दामों में बेचता था ।बच्चों से अपनापन  रखता था। इसलिए बच्चे उसकी ओर खिंचे चले आते थे ।गांव वाले भी उसकी प्रशंसा करते थे। प्रश्न नंबर 3  विजय बाबू एक ग्राहक थे और मुरली वाला एक विक्रेता दोनों अपने-अपने पक्ष के समर्थन में क्या तर्क प्रस्तुत करते हैं?  उत्तर विजय बाबू एक ग्राहक थे जबकि मुरली वा...