मेघ आए
https://www.facebook.com/share/v/1BEE74KMwR/?mibextid=oFDknk वीडियो देखने के लिए क्लिक करें NCERT - मेघ आए क्षितिज भाग-1 ह प्रश्न अभ्यास 1. बादलों के आने पर प्रकृति में जिन गतिशील क्रियाओं को कवि ने चित्रित किया है, उन्हें लिखिए। उत्तर बादलों के आने पर प्रकृति में भिन्न तरह के परिवर्तन आते हैं। बादलों के आने की सूचना बयार नाचते-गाते देती हुई चलती है। बादलों के आगमन की सुचना पाकर लोग अतिथि सत्कार के लिए घर के दरवाज़े तथा खिड़कियाँ खोल देते हैं। वृक्ष कभी गर्दन झुकाकर तो कभी उठाकर उनको देखने का प्रयत्न कर रहे हैं। आंधी आकर धूलो को उड़ाती है। प्रकृति के अन्य रुपों के साथ नदी ठिठक गई तथा घूँघट सरकाकर आँधी को देखने का प्रयास करती है। सबसे बड़ा सदस्य होने के कारण बूढ़ा पीपल आगे बढ़कर आँधी का स्वागत करता है। तालाब पानी से भर जाते हैं। आकश में बिजली चमकती है और वर्षा के बून्द मिलान के आंसू बहाते हैं। 2. निम्नलिखित किसके प्रतीक हैं ? धूल, पेड़, नदी, लता, ताल उत्तर 1 धूल - स्त्री 2 पेड़- नगरवासी 3 नदी - स्त्री 4 लता - मेघ की प्रतिक्षा करती नायिका 5 ताल - सेवक(नाई...